भाजपा कार्यसमिति की बैठक: 40 से 50 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल, बूथवार पार्टी को करेंगे मजबूत

सीवान : 40 से 50 हजार भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता हर बूथ पर संगठन को मजबूत करेंगे. हर महीने के पहले रविवार को मंडल स्तर पर और अंतिम रविवार को जिला स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. एक सप्ताह के भीतर सभी मंडल और जिलों की कार्यसमिति गठित हो जायेगी. पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 7:50 AM
सीवान : 40 से 50 हजार भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता हर बूथ पर संगठन को मजबूत करेंगे. हर महीने के पहले रविवार को मंडल स्तर पर और अंतिम रविवार को जिला स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. एक सप्ताह के भीतर सभी मंडल और जिलों की कार्यसमिति गठित हो जायेगी. पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों व लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे. यह निर्णय शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले हुए पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने की.

बैठक में संगठन को और सुदृढ़ करने, उसे विस्तार देने तथा हर बूथ पर संगठन को और अधिक मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में बताया कि 40 से 50 हजार पूर्णकालिक कार्यकर्ता 15 दिनों तक हर बूथ पर जाकर संगठन को मजबूत करेंगे.

विस क्षेत्रों में चलेगा संपर्क कार्यक्रम
पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, केंद्र सरकार की उपलब्धियों तथा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों को भी बतायेंगे. बैठक में यह भी तय हुआ कि जननायक कर्पूरी ठाकुर और पार्टी के भीष्म पितामह माने जानेवाले कैलाशपति मिश्र की जयंती को बूथ स्तर तक मनाया जायेगा. हरेक विधानसभा क्षेत्रों में अभियान के तौर संपर्क कार्यक्रम चलायेगा जायेगा. दीनदयाल की जन्मशती के मौके पर पार्टी इस बार गरीब कल्याण वर्ष मना रही है. अंत्योदय ओर एकात्म मानवतावाद के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. आजीवन सहयोग निधि पर भी चर्चा हुई. सहयोग निधि को और मजबूत किया जायेगा, ताकि उसी के कोष से संगठन का कार्य सुचारु रूप से चल सके. बैठक में केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, सांसद अश्विनी चौबे, जनार्दन सिंह सीग्रीवाल आदि मौजूद थे.
शृंखला राजनीतिक मकड़जाल : गिरिराज
सीवान. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नशाबंदी के समर्थन में आयोजित मानव शृंखला को नीतीश कुमार का राजनीतिक मकड़जाल बताया है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आये भाजपा के तमाम दिग्गज जहां मानव शृंखला में शामिल हुए. वहीं गिरिराज सिंह व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय शामिल नहीं हुए. श्री राय के बारे में बताया गया कि वे बैठक में शामिल है. श्री सिंह ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर मानव शृंखला का विरोध करता हूं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के साथ मानव शृंखला धोखा है. अपनी विफलता छुपाने के लिए यह आयोजन कराया गया, जो सरकार शहाबुद्दीन का समर्थन करती हो और जिस सरकार का समर्थन शहाबुद्दीन करते हो, उसके कार्यक्रम में शामिल होने का कोई मतलब नहीं है. नीतीश को मानव शृंखला बनानी थी, तो अपने वादे को लेकर बनाते.

Next Article

Exit mobile version