पटना : आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे परअपनी प्रतिक्रियादेते हुए राजद सुप्रीमो के छोटेबेटे एवं बिहार केउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कियह घटना काफी दुखद है. तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगातेहुए कहा कि भारत सरकार गैर जिम्मेदार तरीके से रेलवे को चला रही है. रेल सुरक्षा और यात्री सुविधा में लगातार कटौती की जा रही है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी को इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
डिप्टी सीएम ने कहा कि बजट और सुरक्षा पर लालू प्रसाद कई बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं देता है. उन्होंने कहा कि रेल हादसे के लिए जिम्मेदारी तय होनी चाहिए.तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी के समय रेलवेमुनाफा में थी और टिकट भी सस्ती थी. अब महंगे टिकट होने के बावजूद लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं. जिसपर केंद्र सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए.