यूपी चुनाव : गठबंधन को लेकर कांग्रेस-सपा नेतृत्व से लालू की बातचीत जारी

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी :सपा: के शीर्ष नेतृत्व से उनकी बातचीत जारी है. लालू प्रसाद यादव नेरविवारको ट्वीट करके कहा है कि वेयूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 4:41 PM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी :सपा: के शीर्ष नेतृत्व से उनकी बातचीत जारी है. लालू प्रसाद यादव नेरविवारको ट्वीट करके कहा है कि वेयूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर सपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ लगातार बात कर रहे हैं. बिहार की तरह गठबंधन की उम्मीद और उसके लिए अपनी ओर से हर बेहतर कोशिश कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि लालू जो कि मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार भी हैं, ने मुलायम और उनके पुत्र तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच हाल में उत्पन्न मतभेद में हस्तक्षेप कर उसे सुलझाने का प्रयास किया था, लेकिन उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिल पायी थी.

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की लड़ाई में अखिलेश के बाजी मारने और उन्हें साइकिल चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के बाद लालू के परिवार ने अखिलेश का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में प्रचार करने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version