जेपी विवि, छपरा और वीर कुंवर सिंह विवि, आरा के नये कुलपति नियुक्त

पटना : जयप्रकाश नारायण विवि, छपरा और वीर कुुअंर सिंह विवि आरा में नये कुलपति नियुक्त किये गये हैं. राजभवन ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. जेपी विवि में बनारस हिंदू विवि के शिक्षा विभाग के संकाय अध्यक्ष प्रो हरिकेश सिंह को नया कुलपति नियुक्त किया गया है. जबकि, कामेश्वर सिंहमिथिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 1:45 PM

पटना : जयप्रकाश नारायण विवि, छपरा और वीर कुुअंर सिंह विवि आरा में नये कुलपति नियुक्त किये गये हैं. राजभवन ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. जेपी विवि में बनारस हिंदू विवि के शिक्षा विभाग के संकाय अध्यक्ष प्रो हरिकेश सिंह को नया कुलपति नियुक्त किया गया है. जबकि, कामेश्वर सिंहमिथिला विवि में प्रति कुलपति प्रो॰ सैयद मुमताजुद्दीन को वीर कुअंर सिंह विवि आरा का कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल-सह-कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 के तहत दोनों कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर अपनी मुहर लगायी है.

कुलाधिपति सचिवालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक नव-नियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से प्रारंभ होकर तीन वर्षों का होगा. विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी की अनुशंसा और सरकार के साथ कंसलटेशन के बाद दोनों विवि में नये कुलपति की नियुक्ति की गयी है. गौरतलब है कि राज्य के नौ विवि में कुलपतियों का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version