इंटरसिटी एक्स एक घंटे रुकी रही, यात्रियों में अफरा-तफरी
इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोगी कम करने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. यात्रियों ने सोमवार की सुबह ट्रेन को पुनपुन स्टेशन पर पहुंचते ही जमकर हंगामा किया. मसौढ़ी : सोमवार की सुबह पुनपुन स्टेशन पर दैनिक यात्रियों समेत अन्य यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इस कारण याित्रयांे के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा .जब […]
इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोगी कम करने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. यात्रियों ने सोमवार की सुबह ट्रेन को पुनपुन स्टेशन पर पहुंचते ही जमकर हंगामा किया.
मसौढ़ी : सोमवार की सुबह पुनपुन स्टेशन पर दैनिक यात्रियों समेत अन्य यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इस कारण याित्रयांे के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा .जब स्टेशन पर डेहरी आॅन सोन से पटना जानेवाली 13244 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस आकर रुकी. हंगामा कर रहे यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन में पहले बारह बोगी रहती थी. इधर कुछ दिनों से उसे घटा कर दस कर दिया गया है.
इससे यात्रा करना काफी कष्टप्रद हो गया है. भेड़-बकरियों की तरह हमलोग यात्रा करने को विवश है. उनका आरोप था कि इस रेलखंड में सुबह आठ बजे के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ही एक मात्र ट्रेन है, जिससे दैनिक यात्रियों को कार्यालय या अन्य कामों से पटना जाना होता है. इसके बाद दोपहर 11.30 के बाद ट्रेन है. उन्होंने बताया कि इसके लिए कई बार रेलवे के उच्च अधिकारियों से गुहार लगायी गयी. लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
इधर हंगामे की सूचना पर पहुंची जीआरपी तारेगना और पुनपुन पुलिस किसी प्रकार लोगों को शांत करा करीब एक घंटे बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना करा सकी.
ट्रेन का वैक्यूम काट यात्रियों ने बाधित की थी परिचालन : इंटरसिटी एक्सप्रेस का सोमवार की सुबह यात्रियों ने कई जगह वैक्यूम काट दिया, जिससे गाड़ी खड़ी हो गयी. बाद में काटे गये वैक्यूम को चालक ने किसी तरह ठीक किया और फिर ट्रेन खुल सकी.