जेएनयू मामले में तेजस्वी ने पीएम को लिखा पत्र

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि आपका ध्यान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अनशन पर बैठे पीएचडी के छात्र दिलीप यादव की ओर ले जाना चाहता हूं. यादव साक्षात्कार के अंक को 100 से घटाये जाने की मांग पर अनशन पर बैठे हैं. दिलीप यादव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 7:29 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि आपका ध्यान जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में अनशन पर बैठे पीएचडी के छात्र दिलीप यादव की ओर ले जाना चाहता हूं. यादव साक्षात्कार के अंक को 100 से घटाये जाने की मांग पर अनशन पर बैठे हैं.
दिलीप यादव का ओराप है कि साक्षात्कार में वंचित वर्गों के छात्रों से विवि प्रशासन द्वारा पक्षपात किया जाता है. उन्होंने कहा है कि दिलीप की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. विवि प्रशासन उनकी उचित मांग को मानने के बजाय गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाए हुए है. दिलीप के विरोध के पीछे मंशा उस अन्यायपूर्ण व्यवस्था को खत्म करना है, जिसकी आड़ में मनुवादी व्यवस्था व प्रशासन वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, बहुजन और कमज़ोर वर्ग से आने वाले छात्रों के आगे बढ़ने के मार्ग को बाधित करती है. ऐसे छात्र अपने संघर्ष में अकेले नहीं खड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version