कोहरा छटा, पर अब भी ट्रेनों को नहीं मिली रफ्तार

पटना : कोहरे के दिनों में सभी ट्रेनें करीब 10 से 30 घंटे विलंब से चल रही थीं. विलंब होने पर रेलवे अधिकरी कोहरे का बहाना ले, सेफ्टी की बातें करते थे. हालांकि, पिछले 15 दिनों से कोहरा खत्म है. फिर भी ट्रेनों का परिचालन में सुधार नहीं हुआ है. दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 7:53 AM
पटना : कोहरे के दिनों में सभी ट्रेनें करीब 10 से 30 घंटे विलंब से चल रही थीं. विलंब होने पर रेलवे अधिकरी कोहरे का बहाना ले, सेफ्टी की बातें करते थे. हालांकि, पिछले 15 दिनों से कोहरा खत्म है.
फिर भी ट्रेनों का परिचालन में सुधार नहीं हुआ है. दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू से आनेवाली ट्रेनें, अब भी घंटों विलंब से जंकशन पहुंच रही हैं. रेलवे अधिकारी बताते हैं कि हाल में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं की वजह से ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक लगी है.
राजधानी, मगध व श्रमजीवी भी पहुंच रही लेट : रेलमंडल की राजधानी, मगध व श्रमजीवी एक्सप्रेस के अलावा बेंगलुरू से आनेवाली संघमित्रा और मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भी ढ़ाई से सात घंटे विलंब से जंकशन पहुंचीं. सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से जंकशन पहुंची. वहीं, श्रमजीवी एक्सप्रेस ढाई घंटे, मगध एक्सप्रेस सात घंटे, संघमित्रा एक्सप्रेस दो घंटे और मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे विलंब से पहुंची. इसके अलावा महानंदा, फरक्का, ब्रह्मपुत्र मेल, कोटा-पटना, अमृतसर-हावड़ा मेल, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस आदि ट्रेनें छह से 10 घंटे विलंब से जंकशन पहुंच रही हैं.
हाल के दिनों में कई ट्रेन दुर्घटनाएं हुई हैं. इसको लेकर रेलवे सेफ्टी पर विशेष ध्यान दे रहा है और कई जगहों पर कॉशन बरत रहा है. इससे ट्रेन परिचालन थोड़ा विलंब से हो रहा है. हालांकि, धीरे-धीरे परिचालन सामान्य कर दिया जायेगा.
अरविंद कुमार रजक, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, पूमरे
अब भी रद्द संपूर्णक्रांति व जनशताब्दी एक्सप्रेस
पिछले कुछ दिनों तक कोहरे की वजह से ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया था, जिससे पूर्व मध्य रेल ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द करने का निर्णय लिया था. इसमें रेलमंडल की जनशताब्दी, राजधानी, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. इसमें राजधानी एक्सप्रेस को रीस्टोर कर लिया गया है, लेकिन शेष ट्रेनें 15 फरवरी तक सप्ताह में एक दिन अब भी रद्द रहेंगी. पटना-हावड़ा-पटना जनशताब्दी ट्रेन गुरुवार, पटना-रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेन शुक्रवार, पटना-दिल्ली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस बुधवार और दिल्ली-पटना संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी.

Next Article

Exit mobile version