कांग्रेस की स्थिति इमरजेंसी से भी खराब : शरद यादव

पटना : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार कोबिहारकी महागठबंधन सरकार में सहयोगी कांग्रेस के संबंध में बड़ा बयान दिया है. शरद यादव ने कहा कि देश की नंबर एक कांग्रेस पार्टी की स्थिति आजआपातकाल के समय से भी खराब है. जननायक कर्पूरी ठाकुर की जंयती पर पटना में बोलते हुए जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 6:47 PM

पटना : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार कोबिहारकी महागठबंधन सरकार में सहयोगी कांग्रेस के संबंध में बड़ा बयान दिया है. शरद यादव ने कहा कि देश की नंबर एक कांग्रेस पार्टी की स्थिति आजआपातकाल के समय से भी खराब है.

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जंयती पर पटना में बोलते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने यह बात कहीं. साथ ही शरद यादव ने बगैर नाम लिये मुलायम सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि हमलोगों ने महागठबंधन के लिए क्या क्या नहीं किया. पूरी जिम्मेदारी उन्हें दी लेकिन बात नहीं बनीं लेकिन इसके बाद भी हमलोग प्रयास नहीं छोड़ेंगे.

उधर, शरद यादव के बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि किस मानसिक हालात में उन्होंने यह बयान दिया ये समझ से परे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में जदयू, राजद और कांग्रेस तीनों पार्टियां है और शरद यादव जैसे बड़े नेता को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. वहीं, राजद ने शरदयादव के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी के सांसद जयप्रकाश यादव ने कहा कि यह उनका निजी बयान है.

Next Article

Exit mobile version