अपनी मांगों को लेकर कर्मियों ने किया घेराव
मनेर : मंगलवार को बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मियों ने कई मुद्दों को लेकर मनेर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने वेतन, मानदेय, प्रोत्साहन राशि आदि के भुगतान की मांग को लेकर मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का घेराव किया. मौके पर संघ […]
मनेर : मंगलवार को बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मियों ने कई मुद्दों को लेकर मनेर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने वेतन, मानदेय, प्रोत्साहन राशि आदि के भुगतान की मांग को लेकर मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का घेराव किया. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार, रमेश कुमार, आशा देवी, गायत्री देवी आदि मौजूद थे.
मसौढ़ी. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शाखा मसौढ़ी के बैनर तले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष दशरथ साह ने सभी चिकित्साकर्मियों को समान कार्य पर समान वेतन दिये जाने, मानदेय और प्रोत्साहन राशि पर कार्य करनेवाले कर्मचारियों को नियमित किये जाने , कई माह से लंबित वेतन का भुगतान किये जाने आदि की मांग करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा .मौके पर सीपीएम के अनुमंडल सचिव सुरेंद्र प्रसाद , प्रकाश कुमार , विरंच कुमार , मीरा सिन्हा , यशोदा देवी , रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे .