गांधी सेतु : ऊपरी स्ट्रक्चर बदलने की तैयारी शुरू

पटना : महात्मा गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए हाजीपुर साइड से चयनित एजेंसी ने तैयारी शुरू कर दी है. हाजीपुर साइड से बैरिकेडिंग का काम हो रहा है. स्ट्रक्चर को बदलने के लिए सेतु के ऊपरी हिस्से की कटिंग कर उस पर स्टील का फ्रेम बनेगा. यह काम अप स्ट्रीम यानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 7:03 AM
पटना : महात्मा गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए हाजीपुर साइड से चयनित एजेंसी ने तैयारी शुरू कर दी है. हाजीपुर साइड से बैरिकेडिंग का काम हो रहा है. स्ट्रक्चर को बदलने के लिए सेतु के ऊपरी हिस्से की कटिंग कर उस पर स्टील का फ्रेम बनेगा.
यह काम अप स्ट्रीम यानी पश्चिमी लेन से आरंभ होगा. इस दौरान यातायात बाधित नहीं होगी और पूरब लेन में वाहनों का आवागमन होगा.
सेतु पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पटना और वैशाली जिला प्रशासन सहयोग करेगी. सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के निर्माण की देखरेख सेपरेट प्रोजेक्ट इंपलीमेंटेशन यूनिट करेगी. गांधी सेतु की देखरेख कर रहे अभियंता ने बताया कि हाजीपुर साइड में बेस कैंप तैयार होने से काम करने के लिए मशीन को लाने व ले जाने में सहूलियत होगी. गौरतलब है कि ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के काम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना है. इसको लेकर 15 जनवरी को तारीख निर्धारित हुई थी. लेकिन, 14 जनवरी को गंगा दियारा में नाव हादसा को लेकर समारोह रद्द करना पड़ा था. एनएच से मिली जानकारी के अनुसार कार्यारंभ को लेकर नयी तारीख घोषित नहीं हुई है. एजेंसी ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है. इसे लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एजेंसी के अलावा पटना व वैशाली जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा की थी.
गांधी सेतु पर एक नजर
1742
करोड़ खर्च होगा सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने पर
87. 21
करोड़ की लागत से बना है सेतु
5.57
किलोमीटर है पुल की लंबाई
25
मीटर है पुल की चौड़ाई
46
पायाें पर टीका है सेतु

Next Article

Exit mobile version