आरोपित छात्रों को नहीं पहचाना पीड़ित छात्र ने
एनएमसी में एंटी रैगिंग सेल की बैठक शिकायत ली वापस भेजी जायेगी एमसीआइ को रिपोर्ट पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को भी एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों की बैठक हुई. हालांकि, बैठक में प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद उपस्थित नहीं थीं. ऐसे में यह बैठक डॉ डीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई, […]
एनएमसी में एंटी रैगिंग सेल की बैठक
शिकायत ली वापस
भेजी जायेगी एमसीआइ को रिपोर्ट
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को भी एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों की बैठक हुई. हालांकि, बैठक में प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद उपस्थित नहीं थीं. ऐसे में यह बैठक डॉ डीएन सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 2016 बैच के रैगिंग शिकार छात्र ने आरोपित सातों छात्रों को पहनाने से इनकार करते हुए शिकायत वापस ले ली. हालांकि, सुनवाई के दरम्यान 2015 बैच के जिन सात छात्रों को पीड़ित ने आरोपित किया था, उन लोगों ने अपना पक्ष लिखित तौर पर रखते हुए कहा कि वे चल रहे परीक्षा में व्यस्त हैं. इस घटना में उनका कोई लेना-देना नहीं है.
इधर, पीड़ित छात्र की आरोपितों के पहचान नहीं करने व शिकायत वापस लेने की स्थिति में सदस्यों ने बैठक समाप्त कर दी. बैठक में सहायक वार्डन व एंटी रैगिंग सेल के सदस्य डॉ संजय कुमार, डॉ एमएन सिंह, डॉ रामजी सिंह, डॉ पीके सिन्हा अखौरी व डॉ महेश के साथ अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह उपस्थित थे. सदस्यों ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट मेडिकल काउंसिल ॲाफ इंडिया के एंटी रैंगिग सेल को भेजी जायेगी.
बताते चलें कि बीते शनिवार मध्य रात लगभग कॉलेज के एनएमसी छात्रावास में सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. जब 2015 बैच के छात्र 2016 बैच के एक छात्र के साथ रैंगिग करने की चेष्टा कर रहे थे. इसी दरम्यान 2012 बैच के एक छात्र की नजर 2015 बैच के छात्र की हरकत पर पड़ी. उसने सीनियर होने की स्थिति में छात्रों को ऐसा करने से रोका था. इसी बात को लेकर मारपीट की घटना हुई थी.