ऑटोचालक लगेज लेकर फरार, प्राथमिकी दर्ज
बोरिंग कैनाल रोड में मंगलवार की घटना पटना : बोरिंग कैनाल रोड में इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट के बगल में मौजूद एक मकान से मंगलवार की सुबह 5.30 बजे टेंपो चालक लगेज लेकर फरार हो गया. टेंपों को पटना जंकशन जाने के लिए रिजर्व किया गया था. टेंपो चालक ने मकान के कैंपस में टेंपो को खड़ा […]
बोरिंग कैनाल रोड में मंगलवार की घटना
पटना : बोरिंग कैनाल रोड में इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट के बगल में मौजूद एक मकान से मंगलवार की सुबह 5.30 बजे टेंपो चालक लगेज लेकर फरार हो गया. टेंपों को पटना जंकशन जाने के लिए रिजर्व किया गया था. टेंपो चालक ने मकान के कैंपस में टेंपो को खड़ा किया था.
इसके बाद मकान मालिक एक सूटकेश और दो अन्य लगेज टेंपो में रख कर पत्नी और बच्चे को बुलाने के लिए अंदर गये थे. इतनीही देर में टेंपो चालक लगेज लेकर फरार हो गया. टेंपो की आवाज सुन कर जब वह बाहर निकले, तोे उन्होंने राजापुल की तरफ टेंपो चालक को भागते हुए देखा. पीछा भी किया, लेकिन ट्रेस नहीं कर पाये. इस मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया गया है. इसमें 20 हजार रुपये नकद और करीब 30 हजार के कीमती सामान थे.
दरअसल एनजीओ में काम करनेवाले अमरनाथ ठाकुर की टाटा नगर में ससुराल है. मंगलवार को पत्नी और बेटा टाटा नगर जानेवाले थे. उन्हें सुबह 6.25 बजे दानापुर-टाटा सुपरफाॅस्ट एक्सप्रेस से जाना था. इसके लिए करीब 5.30 बजे अमरनाथ ठाकुर अपने घर से बाहर सड़क पर आये और एक टेंपो को खाली देख कर रोका. उसे जंकशन जाने के लिए रिजर्व किया.
टेंपोवाला उनके साथ उनके मकान के कैंपस तक पहुंचा. अमरनाथ पहले ही वहां पर अपना लगेज रखे हुए थे. उन्होंने तीन लगेज उठा कर ऑटो में रखा दिया और अंदर पत्नी और बेटा को बुलाने गये थे. बस इतने ही देर में ऑटोचालक लगेज लेकर फरार हो गया.