Bihar News: शराब के खिलाफ बिहारशरीफ में चला महाअभियान, 61 लीटर शराब सहित 34 गिरफ्तार…

उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 19 शराबियों और 15 शराब धंधेबाजों गिरफ्तार किया है. छापेमारी में 58 लीटर देसी शराब और 3.375 लीटर विदेशी शराब भी जब्त की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 7:08 AM

बिहारशरीफ. जिले के उत्पाद विभाग ने रविवार की देर रात तक महा अभियान चलाकर 61 लीटर देसी शराब समेत 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान 19 शराबियों और 15 शराब धंधेबाजों गिरफ्तार किया है. छापेमारी में 58 लीटर देसी शराब और 3.375 लीटर विदेशी शराब भी जब्त की गई है. गोविंदपुर बेलदरीया, सुल्तानपुर मुशहरी, बालचन बिगहा, कखड़ा, आशानगर, वियावानी, राजगीर, विस्थापित, हिलसा, इस्लामपुर आदि क्षेत्रों में देर रात को छापेमारी की गई.

शराब धंधेबाजों में मीना देवी, दिव्या देवी, पवन कुमार, रामबली यादव, सर्वोत्तम कुमार, पवित्र कुमार, उषा देवी, वासूदेव यादव, भोनू चौधरी, रंजीत चौधरी, छोटू कुमार, मंजू देवी, बेबी देवी को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में परशुराम यादव, नेहा प्रियदर्शी, प्रिया, विद्वार्थी, विश्वजीत, रजत, अंजनी, धनंजय, जीतेंद्र, वीरेंद्र आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version