Advertisement
अनशन पर बैठे तीन छात्रों की बिगड़ी तबीयत, भरती
पटना : बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी में हुए कनीय अभियंता की बहाली के खिलाफ बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ तीन जनवरी से धरना पर है और छह दिनों से आमरण अनशन पर है. छह दिनों से लगातार अनशन पर होने के कारण तीन छात्रों की तबीयत बिगड़ गयी है, जिन्हें अस्पताल में भरती कराया गया […]
पटना : बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी में हुए कनीय अभियंता की बहाली के खिलाफ बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ तीन जनवरी से धरना पर है और छह दिनों से आमरण अनशन पर है.
छह दिनों से लगातार अनशन पर होने के कारण तीन छात्रों की तबीयत बिगड़ गयी है, जिन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. संघ के अध्यक्ष अनुभव राज ने बताया कि अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ रही है और जान खतरे में है. अनशन पर बैठे तीन छात्रों को अस्पताल में भरती कराया गया है, जिनका नाजुक स्थिति बनी हुई है. इसकी जिम्मेवार राज्य सरकार है. उन्होंने कहा कि जेइ नियुक्ति में हुई धांधली की जांच करानी है. लेकिन नीयत ठीक नहीं होने के कारण जांच नहीं की जा रही है. हम अपनी मांगों को लेकर बुधवार को अर्द्धनग्न प्रदर्शन करेंगे. धरने पर पिंटू कुमार, पंकज कुमार, प्रेम कुमार, रूबी कुमारी, खुशबी कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement