अति पिछड़ों को नजरअंदाज नहीं कर सकते : वशिष्ठ
पटना : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने जो सपना देखा था, उसका रिजल्ट आता दिख रहा है. कोई अगर पथ व राह बना कर चला जाता है और लक्ष्य व दिशा स्पष्ट हो तो उसे अमली जामा पहनाने की कार्रवाई […]
पटना : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने जो सपना देखा था, उसका रिजल्ट आता दिख रहा है. कोई अगर पथ व राह बना कर चला जाता है और लक्ष्य व दिशा स्पष्ट हो तो उसे अमली जामा पहनाने की कार्रवाई की जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन कामों को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब गरीब-आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग व अतिपिछड़ों को नजरअंदाज कर सत्ता प्राप्त नहीं किया जा सकता. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है.
जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित समारोह में प्रस्ताव पेश किया गया और लोकतंत्र के सपने को साकार करता बिहार – जननायक कर्पूरी ठाकुर का सपना हुआ साकार पुस्तिका का विमोचन किया गया. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर वर्गों की बात करते थे. जातियों की बात नहीं करते थे. आरएसएस का आरक्षण के खिलाफ आया बयान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि भाजपा का भी है. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की सादगी से पता ही नहीं चलता था कि वे बड़े नेता हैं.
उन्होंने जो आरक्षण का फॉर्मूला लागू किया था वह वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तैयार किया था. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि हमें अपने दुश्मनों की पहचान करनी होगी. साथ ही उसने जो जख्म दिया है उसे भरने नहीं देना है. जदयू सांसद अली अनवर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अतिपिछड़ों को हक दिया है. समाज को ताकत देने का काम किया है.
इस मौके पर मंत्री कपिलदेव कामत, मदन सहनी, संतोष निराला, सांसद कहकशां परवीन, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर राय, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा ने अपने विचार रखे.इस अवसर पर सांसद पवन वर्मा, कौशलेंद्र कुमार, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, विधान पार्षद संजय गांधी, पूनम यादव, महासचिव नवीन आर्य, अनिल कुमार, छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रत्युष नंदन, युवा जदयू के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, प्रवक्ता अोम प्रकाश सिंह सेतु, राघव धर्मेंद्र सिंह, मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.