आरक्षण छीनने की कोशिश में भाजपा और संघ : लालू
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि भाजपा और संघ परिवार आरक्षण छीनने की कोशिश कर रहा है. आरक्षण बचाने के लिए हमलोगों को सजग रहना होगा. वे मंगलवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. आरएसएस के गुरु गोलवलकर द्वारा लिखित […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि भाजपा और संघ परिवार आरक्षण छीनने की कोशिश कर रहा है. आरक्षण बचाने के लिए हमलोगों को सजग रहना होगा. वे मंगलवार को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.
आरएसएस के गुरु गोलवलकर द्वारा लिखित बंच ऑफ थॉट में आरक्षण के बारे में लिखी बातों को पढ़ कर सुनाते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो मोहन भागवत ने कहा था कि आरक्षण का रिव्यू होना चाहिए. अब मनमनोहन वैद्य ने उसी बात को दोहरायी है.
वे इन बातों को झूठलाने की भी कोशिश कर रहे हैं. कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज उनकी ही देन है कि हमलोग यहां तक पहुंचे हैं. इन मुद्दों पर यूपी में हमलोग भाजपा को धूल चटायेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि मंडल कमीशन को लागू करने के लिए हमलोगों ने कितनी मेहनत की, इसके बारे में वह किताब लिखेंगे. यूपी चुनाव के बाद पटना के गांधी मैदान में नोटबंदी के विरोध में रैली होगी. वहीं, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं को आयोग, बोर्ड और निगम में जगह नहीं मिलने पर लालू प्रसाद ने कहा कि इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता को जगह मिलेगी. लालू प्रसाद ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की.
वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के बड़े याेद्धा थे. उन्होंने बड़ी लड़ाई लड़ी. आज उनको गाली देनेवाले और सत्ता से हटाने वाले भी उनकी जयंती मना रहे हैं.
इस मौके पर स्व कर्पूरी ठाकुर के पुत्र डॉ विरेंद्र ठाकुर व अन्य मौजूद थे. वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि काली घटा छटेगी और लालू प्रसाद देश का नेतृत्व करेंगे. दूसरी ओर, दारोगा राय पथ में आयोजित जयंती समारोह में सिद्दीकी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर एक व्यक्ति नहीं बल्कि व्यक्तित्व थे. व्यक्ति नहीं जीवित रहते, व्यक्तित्व अमर होता है. यही कारण है कि आज भी उनका व्यक्तित्व जिंदा है. आयु सीमित होता है, व्यक्तित्व असीमित.