बिहार के ADG, IG समेत 16 को मिला राष्ट्रपति पदक
पटना : गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट और उल्लेखनीय कार्य करनेवाले बिहार पुलिस के 16 अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. चयनित अधिकारियों में एडीजी (सीआइडी) विनय कुमार, आइजी (मुख्यालय) पारसनाथ, पटना के डीआइजी शालीन और अरवल के एसपी दिलीप कुमार मिश्रा समेत 16 अधिकारी शामिल हैं. इन्हें नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. […]
पटना : गणतंत्र दिवस पर विशिष्ट और उल्लेखनीय कार्य करनेवाले बिहार पुलिस के 16 अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. चयनित अधिकारियों में एडीजी (सीआइडी) विनय कुमार, आइजी (मुख्यालय) पारसनाथ, पटना के डीआइजी शालीन और अरवल के एसपी दिलीप कुमार मिश्रा समेत 16 अधिकारी शामिल हैं. इन्हें नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इन अधिकारियों के नामों की घोषणा की. इस वर्ष बिहार पुलिस के दो अधिकारियों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पद (प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंग्यूस सर्विस) और 14 अधिकारियों को पुलिस सराहनीय पदक (पुलिस मेडल फॉर मेरोटेरियस सर्विस) मिला है.
हालांकि, इस बार भी बिहार से किसी अधिकारी का चयन वीरता पदक के लिए नहीं किया गया है. पिछले पांच वर्षों (2013 से 2017) में राज्य के किसी अधिकारी का चयन वीरता पदक (गैलेंटरी मेडल) के लिए नहीं हुआ है. इस वर्ष भी बिहार इस मेडल से वंचित रह गया. जबकि पड़ोसी राज्यों झारखंड से नौ और यूपी से सात पुलिस अधिकारियों का चयन गैलेंटरी मेडल के लिए इस वर्ष हुआ है.