आरा : ट्रेन में छेड़खानी, युवती ने रेल मंत्री को किया ट्वीट, उसके बाद

आरा : 13134 डाउन अपर इंडिया एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक युवती को परेशान करना दो मनचलों को महंगा पड़ गया. इनकी हरकत से आजिज युवती ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर परेशानी बतायी, जिसके बाद आरपीएफ ने दोनों मनचलों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि युवती एसी बोगी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 7:34 AM
आरा : 13134 डाउन अपर इंडिया एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक युवती को परेशान करना दो मनचलों को महंगा पड़ गया. इनकी हरकत से आजिज युवती ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर परेशानी बतायी, जिसके बाद आरपीएफ ने दोनों मनचलों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि युवती एसी बोगी में यात्रा कर रही थी.
इस बीच रघुनाथपुर के पास दो युवक उस बोगी में सवार हो गये और जबरन युवती की सीट पर आकर बैठ गये. युवती ने उनसे हटने का अनुरोध किया, पर वे नहीं माने और उलटी-सीधी बाते करने लगे. इसके बाद युवती ने रेल मंत्री को ट्विटर पर अपनी परेशानी बतायी. रेल मंत्री ने ट्वीट पर आरपीएफ को सूचना दी. ट्रेन जैसे ही आरा स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ ने एसी बोगी को घेर लिया. शिकायत करनेवाली युवती के पास आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल पहुंचे और पूछताछ के बाद सीट पर बैठे दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. लगभग आधा घंटा तक ट्रेन आरा स्टेशन पर रुकी रही.

Next Article

Exit mobile version