शरद यादव का विवादित बयान, बेटी की इज्जत से बढ़कर है वोट…

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कल यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए एक विवादित बात कह दी, जिसके बाद उनपर सवाल उठने लगे हैं और वे लोगों के निशाने पर आ गये हैं. राजनीति के गिरते स्तर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज वोट बिकता है, यह बहुत ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 11:23 AM

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कल यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए एक विवादित बात कह दी, जिसके बाद उनपर सवाल उठने लगे हैं और वे लोगों के निशाने पर आ गये हैं. राजनीति के गिरते स्तर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज वोट बिकता है, यह बहुत ही गलत बात है. उन्होंने वोट की महत्ता बताते हुए कह दिया कि यह बेटी की इज्जत से ज्यादा बड़ी चीज है. अगर बेटी की इज्जत जाती है तो एक गांव की या मोहल्ले की इज्जत जायेगी, लेकिन अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जायेगी और हम अपना सपना पूरा नहीं कर पायेंगे.

शरद यादव ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और कहा कि आज राजनीति में पैसे का महत्व बहुत बढ़ गया है, लोग करोड़ों रुपये खर्च कर सांसद-विधायक बनते हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने उस कार्यक्रम का यह वीडियो आज जारी किया है, जिसमें शरद यादव यह कहते नजर आये हैं.
हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद शरद यादव ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है. बेटी और वोट के प्रति समान प्रेम होना चाहिए. जब हम बेटी और वोट से एक समान प्रेम करेंगे, तभी देश, समाज और सरकार अच्छी बनेगी.

Next Article

Exit mobile version