300 किलोमीटर एनएच होगा चौड़ा
नौ माह में बनेगी डीपीआर, फोर लेन या दस मीटर सड़क बनाने पर होगा निर्णय पटना : राज्य में 300 किलोमीटर नेशनल हाइवे सड़क चौड़ी होगी. सड़क चौड़ी होने से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. अभी यह सड़क कहीं साढ़े तीन मीटर व कहीं साढ़े पांच मीटर चौड़ी है. सड़क निर्माण को लेकर पहले उसका एसेसमेंट […]
नौ माह में बनेगी डीपीआर, फोर लेन या दस मीटर सड़क बनाने पर होगा निर्णय
पटना : राज्य में 300 किलोमीटर नेशनल हाइवे सड़क चौड़ी होगी. सड़क चौड़ी होने से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. अभी यह सड़क कहीं साढ़े तीन मीटर व कहीं साढ़े पांच मीटर चौड़ी है. सड़क निर्माण को लेकर पहले उसका एसेसमेंट होगा. सड़क का निर्माण फोर लेन या दस मीटर चौड़ी होगी इसका निर्णय विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने पर पता चलेगा. सड़क का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन नौ माह में तैयार होगा. डीपीआर में सड़क निर्माण के दौरान बननेवाले स्ट्रक्चर, जमीन अधिग्रहण सहित अन्य बिंदुओं पर होनेवाले खर्च की जानकारी मिलेगी.
विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन बनाने के लिए कंसलटेंट एजेंसी का चयन हो गया है. दो कंसलटेंट एजेंसी चार एनएच सड़क की डीपीआर तैयार करेगी. केंद्र सरकार से स्टेट हाइवे की चार सड़कों को हाल ही में सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है. चार एनएच में तीन उत्तर व एक सड़क दक्षिण बिहार का है. सड़क के चौड़ा होने से उत्तर बिहार सहित यूपी बॉर्डर से सटे इलाके में सुविधा बढ़ेगी.
चार एनएच की डीपीआर तैयार करने के लिए कंसलटेंट का चयन हुआ है. सड़क मंत्रालय ने एनएच हाजीपुर से मुसरीघरारी, छपरा से मोहम्मदपुर, अमदाबाद से मनिहारी व मोहनिया, भभुआ, चैनपुर से यूपी बॉर्डर को जोड़नेवाली सड़क का निर्माण करने का निर्णय लिया है. सड़कों के फोर लेन बनने या दस मीटर चौड़ी करने के लिए पहले उसका सर्वे होगा.
मानक पर उतरने के बाद उसके अनुसार सड़क की डीपीआर तैयार होगी. मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर से मुसरीघरारी, अमदाबाद से मनिहारी व मोहनिया, भभुआ, चैनपुर से यूपी बॉर्डर को जोड़नेवाली सड़क की डीपीआर गाजियाबाद की एमसी कंसलटेंट एजेंसी बनायेगी. जबकि, एनएच छपरा-मोहम्मदपुर की डीपीआर बनाने का काम पटना की ट्रांसटेक इंजीनियरिंग एजेंसी करेगी. एजेंसी को नौ माह में डीपीआर तैयार करनी है.
डीपीआर में ट्रैफिक सर्वे, रिस्ट्रक्चर का निर्माण, जमीन अधिग्रहण की स्थिति सहित अन्य बिंदुओं के साथ सड़क निर्माण पर होनेवाले खर्च का ब्योरा होगा.