उद्यान की जानकारी अब मोबाइल पर भी

पटना. पश्चिम चंपारण में स्थित बिहार के एकमात्र वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष उद्यान की जानकारी अब मोबाइल से लें सकेंगे. विभाग की ओर से मोबाइल नंबर 8986325947 पर कॉल सेंटर की सुविधा दी गयी है. इसके अलावा पर्यटक फोन नंबर 06254-232017/06254-240367 पर भी जानकारी ले सकेंगे. विभाग द्वारा www.valmikitigerreserve.com पर लॉगइन कर विशेष जानकारी ले सकेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 7:15 AM
पटना. पश्चिम चंपारण में स्थित बिहार के एकमात्र वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष उद्यान की जानकारी अब मोबाइल से लें सकेंगे. विभाग की ओर से मोबाइल नंबर 8986325947 पर कॉल सेंटर की सुविधा दी गयी है. इसके अलावा पर्यटक फोन नंबर 06254-232017/06254-240367 पर भी जानकारी ले सकेंगे. विभाग द्वारा www.valmikitigerreserve.com पर लॉगइन कर विशेष जानकारी ले सकेंगे. वन प्रमंडल पदाधिकारी एके ओझा ने बताया कि पर्यटकों को गोवर्धना और मुंगराहा में विश्रामागार की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version