23 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का सत्र, 27 को पेश किया जायेगा बजट
पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आगामी 23 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा और 27 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया जायेगा. इस दौरान कुल 23 बैठकें आयोजित की जायेंगी. सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रामनाथ दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित […]
पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आगामी 23 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा और 27 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया जायेगा. इस दौरान कुल 23 बैठकें आयोजित की जायेंगी.
सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रामनाथ दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे, जबकि 27 फरवरी को बजट पेश किया जायेगा. 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्य सरकार जवाब देगी.
सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, आगामी छह से 10 मार्च तक और 15 -16 मार्च को अनुदान मांगों पर वाद-विवाद होगा. 29 और 30 मार्च को विधयेक और अन्य राजकीय कार्य निबटाये जायेंगे. 31 मार्च को गैर सरकारी संकल्प पारित होगा. बिहार सरकार आम बजट को लेकर तैयारी में जुट गयी है.
बजट को लेकर वित्त मंत्री अब्दुलबारी सिद्दकी तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठकों का मकसद बजट में की तैयारी के लिए हर विभागीय प्रमुख से राय ली जा रही है. वित्त मंत्री ने पिछले सप्ताह ही पर्यावरण विभाग, युवा कार्य एवं खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.