7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगाम बालू के ट्रकों से हाजीपुर में हुए सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में में शुक्रवार की सुबह बेलगाम बालू के ट्रकों से हुए हादसे में दो लोगों की जानें चली गयी हैं. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़कों को जामकर विरोध-प्रदर्शन किया. आलम यह कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आक्रोशित प्रदर्शनकारियों […]

वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में में शुक्रवार की सुबह बेलगाम बालू के ट्रकों से हुए हादसे में दो लोगों की जानें चली गयी हैं. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़कों को जामकर विरोध-प्रदर्शन किया. आलम यह कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बदतमीजी की और पोस्टमार्टम के लिए शव को लाने गयी एंबुलेंस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में पहली घटना लालगंज रोड पर सदर थाना क्षेत्र के हथसारगंज के पास हुई. इस हादसे में बालू से भरे एक ट्रक ने कोचिंग से लौटर ही 15 साल की आरती कुमारी को कुचल दिया. मृतका आरती चकबीजगानी गांव निवासी नागदेव राय की पुत्री बतायी जा रही है. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क को जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

सूत्र बताते हैं कि इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ ही प्रदर्शनकारियों ने धक्का-मुक्की की और सरकारी एंबुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया. हादसे के बाद बिगड़ते माहौल को शांत कराने के लिए एसपी राकेश कुमार ने कई थानों की पुलिस को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया.

वहीं, हाजीपुर में बालू से लदे ट्रक से दूसरी घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय मार्ग-77 पर भगवानपुर अड्डा चौक के पास हुई. इस घटना में बालू लदे ट्रक और दू्ध के टैंकर में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

गोलीबारी में युवक घायल

राघोपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल सुजीत कुमार राघोपुर थाने के नगरगमा गांव निवासी हरिकांत राय का पुत्र है. इस घटना में गोली उसके सिर में लगी है. राघोपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए तीन थानों की पुलिस नगरगमा गांव के लिए रवाना हो गयी है. एसपी राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें