23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव में गंठबंधन पर लालू ने फिर किया दावा, कहा – सपा, कांग्रेस और राजद का तालमेल ही काफी है

पटना : उत्तर प्रदेश में चुनाव में गंठबंधन को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को एक बार फिर दावा करते हुए कहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद और छोटी पार्टियों के बीच का गंठबंधन ही काफी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उत्तर […]

पटना : उत्तर प्रदेश में चुनाव में गंठबंधन को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को एक बार फिर दावा करते हुए कहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद और छोटी पार्टियों के बीच का गंठबंधन ही काफी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. उन्होंने अभी हाल ही में बिहार में सत्तासीन पार्टी जदयू के द्वारा की गयी घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में हम सब एक हैं. पहले यूपी में अखिलेश की सरकार बनेगी. इसके बाद भाजपा को दिल्ली से भी हटायेंगे.

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राजद और छोटी पार्टियों के बीच गठबंधन काफी है. जदयू ने उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. हमलोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा की हार होगी.

महाराष्ट्र में भाजपा से शिवसेना के अलग होने के फैसले को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सही बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सहयोगी पार्टियों को तरजीह नहीं देती है. शिवसेना सही रास्ते पर चल रही है. चुनाव में भाजपा ने शिवसेना का भरपूर उपयोग किया है. महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा की सरकार है, मगर शिवसेना उपेक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें