13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब का अवैध कारोबार रोका जायेगा, गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में हर हाल में शराब का अवैध कारोबार रोका जायेगा. यदि कोई गड़बड़ी करेगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को 65वीं अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप, 2016 का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की. बीएमपी-5 के मैदान में आयोजित पुलिस […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में हर हाल में शराब का अवैध कारोबार रोका जायेगा. यदि कोई गड़बड़ी करेगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को 65वीं अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप, 2016 का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की.

बीएमपी-5 के मैदान में आयोजित पुलिस खेल समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 21 जनवरी से 22 मार्च तक शराबबंदी से नशामुक्ति तक के लिए जनचेतना अभियान शुरू किया गया है. इससे महिलाओं में एक नयी जागृति आ रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी काम सिर्फ कानून बनाने से नहीं होता, बल्कि जनभागीदारी आवश्यक होती है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी और नशामुक्ति के लिए मानव शृंखला सबसे बड़ा उदाहरण है.

सीएमनीतीश ने कहा कि राज्य सरकार खेलकूद को बढ़ावा दे रही है. खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के लिए बिहार राज्य खिलाड़ी कल्याण कोष का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी पीके ठाकुर से कहा कि वह अगली बार भी यह प्रतियोगिता बिहार में करवाने के लिए अपनी ओर से प्रयास करेंं. इसमें जो भी अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी, उसे खेल विभाग उपलब्ध करायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें