कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए एनआइओएस ने बिहार स्वास्थ्य समिति से हाथ मिलाया

पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने बिहार स्वास्थ्य समिति के साथ-हाथ मिलकार ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय किया है ताकि वे प्राथमिक उपचार कर सकें और स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरुक कर सकें. एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2017 10:37 PM

पटना : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआइओएस) ने बिहार स्वास्थ्य समिति के साथ-हाथ मिलकार ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का निर्णय किया है ताकि वे प्राथमिक उपचार कर सकें और स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरुक कर सकें.

एनआइओएस के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां इस पाठ्यक्रम को शुरू किया गया है. सिन्हा और बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रमुख एलबी सिंह ने आज यहां एक संयुक्त बयान में बताया कि पहले शैक्षणिक सत्र के लिए विभिन्न जिलों में करीब 22 हजार लोगों ने नामांकन किया है जिसके लिए पहले सत्र की शुरुआत मार्च में होगी.

उन्होंने बताया कि इसका लक्ष्य करीब चार लाख लोगों को अगले पांच वर्षों में बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर प्रशिक्षित करना है. उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम से लोगों को नीम-हकीमों से बचाने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version