अगस्त से बाढ़ स्टेज वन से बिजली

पटना : नटीपीसी इस्टर्न रीजन-एक के कार्यकारी निदेशक केएस गरबयाल ने कहा है कि अगले वित्तीय वर्ष की पहली छमाही यानी अगस्त-सितंबर तक बाढ़ स्टेजवन से बिहार को बिजली मिलने लगेगी. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. स्टेज वन से बिहार को 1025 मेगावाट बिजली मिलेगी. अभी एनटीपीसी औसतन बिहार को 2200 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 7:51 AM
पटना : नटीपीसी इस्टर्न रीजन-एक के कार्यकारी निदेशक केएस गरबयाल ने कहा है कि अगले वित्तीय वर्ष की पहली छमाही यानी अगस्त-सितंबर तक बाढ़ स्टेजवन से बिहार को बिजली मिलने लगेगी. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. स्टेज वन से बिहार को 1025 मेगावाट बिजली मिलेगी. अभी एनटीपीसी औसतन बिहार को 2200 मेगावाट बिजली बिहार को दे रहा है.
केएस गरबयाल शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसके पहले एनटीपीसी के अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये विस्तार से एनटीपीसी के कार्यकलाप और बिजली व्यवसाय के बारे में जानकारी दी.
गरबयाल ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में भी बिहार ने हाल के वर्षों में काफी काम किया है खास कर वितरण के क्षेत्र में. बिहार सरकार ने बरौनी बिजली घर को चलाने में सहयोग माना है. कजरा में 250 मेगावाट का सोलर पावर
प्लांट लगाने पर बिहार सरकार से प्राथमिक स्तर पर बात हुई है. बिहार पर एनटीपीसी का 1200 करोड़ से अधिक का बकाया है. सिर्फ कांटी थर्मल पावर का 192 करोड़ रुपया बकाया है. उन्होंने बताया कि फोर्ब्स की सूची में एनटीपीसी का स्थान 400वां है. आनेवाले समय में आपूर्ति व मांग का गैप कम है. 2032 तक हमारा उत्पादन 1.28 लाख मेगावाट तक हो जायेगा. थर्मल पावर स्टेशन से निकलनेवाले राख का भी उपयोग हो रहा है. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमलोग कृत संकल्पित हैं. मार्च तक हमलोग एक करोड़ पौधा लगा लेंगे. इस मौके पर एनटीपीसी के अधिकारी एसडी झा, राकेश प्रसाद, राजकुमार, वीएम प्रसाद, एन मधुसूदन और विश्वनाथ चंदन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version