मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का आठवां चरण आज होगा शुरू, जहानाबाद, नवादा और अरवल का करेंगे दौरा

पटना : सरकार के सात निश्चयों के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी निश्चय यात्रा के आठवें चरण के दौरान शनिवार शाम से सूबे के नवादा, जहानाबाद व अरवल जिले का दौरा करेंगे. इसके बाद रविववार को उनकी औरंगाबाद और गया में निश्चय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 8:10 AM

पटना : सरकार के सात निश्चयों के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी निश्चय यात्रा के आठवें चरण के दौरान शनिवार शाम से सूबे के नवादा, जहानाबाद व अरवल जिले का दौरा करेंगे. इसके बाद रविववार को उनकी औरंगाबाद और गया में निश्चय यात्रा प्रस्तावित है. अगले सप्ताह सोमवार 30 जनवरी को वे भोजपुर और बक्सर का दौरा करेंगे तथा महीने के आखिरी दिन 31 जनवरी को छपरा में गोपालगंज, सीवान व सारण की समीक्षा करेंगे.

इसके पहले अपनी निश्चय यात्रा के दौरान उन्होंने अब तक बिहार के पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों के साथ सीमांत जिलों का दौरा कर चुके हैं. इन जिलों की यात्राओं के दौरान उन्होंने राज्य के लोगों को सरकार की ओर दी जाने वाली नयी सुविधाओं की घोषणा करने के साथ ही सूबे में पिछले साल के एक अप्रैल से लागू शराबबंदी से होने वाले फायदे और राज्य के विकास के संदर्भ में लोगों को जानकारियां उपलब्ध करायी और साथ में विकास कार्यों का जायजा भी लिया.

Next Article

Exit mobile version