बिहार की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता : मुख्यमंत्री
गणतंत्र दिवस . सकरैचा में महादलित शत्रुघ्न मांझी ने फहराया झंडा पटना/फुलवारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता है. फुलवारीशरीफ प्रखंड के सकरैचा महादलित टोला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संविधान की अपनी […]
गणतंत्र दिवस . सकरैचा में महादलित शत्रुघ्न मांझी ने फहराया झंडा
पटना/फुलवारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार की तरक्की को कोई रोक नहीं सकता है. फुलवारीशरीफ प्रखंड के सकरैचा महादलित टोला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के संविधान की अपनी खासियत है.
संविधान ने सबको बराबरी का अधिकार दिया है. हर किसी के वोट की कीमत बराबर है. संविधान ने नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किये हैं, जो सबको न्याय दिलाता है. सकरैचा महादलित टोला के बुजुर्ग शत्रुघ्न मांझी ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया.
सीएम ने कहा कि महिलाओं को शासन प्रमुख की जिम्मेवारी संभालते देख बहुत खुशी होती है. पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के कारण महिलाएं सफलतापूर्वक घर के साथ-साथ बाहर का भी काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने महादलित टोला में झंडोतोलन करनेवाले शत्रुघ्न मांझी को बधाई दी. शराबबंदी के संबंध में शत्रुघ्न मांझी ने कहा कि आठ आना तो चला गया, लेकिन आधा बच गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी बात बिल्कुल सत्य है. शराबबंद हो जाने से लोग पूरा जीवन जीयेंगे.
उन्होंने कहा कि अब शराबबंदी से नशामुक्ति की ओर जा रहे हैं. 21 जनवरी से नशामुक्ति अभियान शुरू हुआ है और यह अभियान 22 मार्च को बिहार दिवस के समापन के दिन संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को 11 हजार किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सकारात्मक मुद्दे को लेकर इतनी बड़ी मानव शृंखला दुनिया में कहीं नहीं बनी थी. बिहार ने इतिहास रच दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सकरैचा प्रखंड के तीन वार्ड खुले में शौच से मुक्त हो गया, इसके लिए उन्होंने बधाई दी. उन्होंने उपस्थित मुखिया, प्रमुख और जिलाधिकारी से कहा कि महीने, दो महीने के अंदर पूरी पंचायत को खुले में शौचमुक्त करायें.
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महादलित टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा. स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना होगी. पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सकरैचा महादलित टोला में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा खुल गयी है और मार्च , 2017 तक बैंक की यह शाखा पूरी तरह काम करने लगेगी. इस पंचायत में उच्च विद्यालय नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि जमीन का प्रबंध करें, तो इस पंचायत में उच्च विद्यालय भी खुलवा दिया जायेगा. कार्यक्रम से लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री ने महुली ग्राम स्थित शहीद राम गोविंद सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया.
इस अवसर पर सकरैचा महादलित टोला में ध्वजारोहण करने वाले बुजुर्ग शत्रुघ्न मांझी, स्थानीय विधायक श्याम रजक, जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी, जिला परिषद सदस्य कुमारी प्रतिभा, फुलवारीशरीफ प्रखंड के प्रमुख मुन्नी देवी व सकरैचा पंचायत के मुखिया संतोष सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व विधायक अरुण मांझी, सकरैचा पंचायत के सरपंच चंदन कुमार, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव और जदयू नेता छोटू सिंह, रवींद्र प्रताप सिंह, राज्य महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष हुलेश मांझी आदि मौजूद थे.