सिपाही से लेकर आइपीएस तक के 29 हजार पद खाली

पटना: राज्य में सिपाही से लेकर आइपीएस रैंक तक में करीब 29 हजार पद खाली पड़े हैं. राज्य में आइपीएस, बिहार पुलिस सेवा, दारोगा, एएसआइ, हवलदार, सिपाही समेत अन्य सभी रैंक के पुलिसकर्मियों के कुल एक लाख नौ हजार 46 स्वीकृत पद हैं, जिसमें 79 हजार 766 पद ही भरे हैं. शेष पद खाली पड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 8:20 AM

पटना: राज्य में सिपाही से लेकर आइपीएस रैंक तक में करीब 29 हजार पद खाली पड़े हैं. राज्य में आइपीएस, बिहार पुलिस सेवा, दारोगा, एएसआइ, हवलदार, सिपाही समेत अन्य सभी रैंक के पुलिसकर्मियों के कुल एक लाख नौ हजार 46 स्वीकृत पद हैं, जिसमें 79 हजार 766 पद ही भरे हैं. शेष पद खाली पड़े हैं. इसमें सबसे ज्यादा सिपाही के आठ हजार 302 पद और सबसे कम आइपीएस के 19 पद खाली पड़े हुए हैं. पुलिस महकमे में खाली पड़े इन पदों को भरने के लिए बड़े स्तर पर कवायद शुरू हो गयी है.

इन खाली पड़े पदों में करीब दो-तिहाई पद ऐसे भी हैं, जिन्हें प्रोन्नति से ही भरा जाना है. इसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है. इसके बाद जल्द ही खाली पड़े शेष पदों को भरने के लिए बहाली की नयी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. पिछले वर्ष अगस्त में सिपाही से डीएसपी तक के पांच हजार पुलिस कर्मियों को प्रोन्नति दी गयी थी. हाल में 26 जनवरी के मौके पर 2214 कांस्टेबल को एएसआइ रैंक में प्रोन्नति दी गयी है.

इसके अलावा इंस्पेक्टर के 150 और दारोगा रैंक में 1500 खाली पदों को प्रोन्नति के जरिये ही भरना है. इन पदों को भरने के लिए पुलिस महकमा ने तीन डीआइजी के नेतृत्व में अलग-अलग स्क्रीनिंग कमेटी बनायी गयी है. ये कमेटी अपना काम तेजी से कर रही है. हाल में कांस्टेबल से एएसआइ रैंक में प्रोन्नति देने का काम इसी कमेटी ने किया है. दो अन्य रैंक में आगामी एक महीने के अंदर प्रोन्नति दे दी जायेगी. प्रोन्नति से पदों को भरने की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद खाली पड़े पदों की फिर से समीक्षा की जायेगी. इसके लिए सभी जिलों को आकलन करने के लिए लिखा गया है. इसके बाद भी पुलिस महकमा में करीब 16 हजार पद खाली रहेंगे, जिनमें तकरीबन सभी पदों को नयी बहाली से ही भरना है. नये वित्तीय वर्ष 2017-18 में सिपाही और दारोगा की नयी बहाली निकाली जायेगी.

आइपीएस रैंक में खाली पड़े पदों को भरने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग को लिखा गया है. इसके तहत नये आइपीएस अधिकारियों के राज्य को मिलने की संभावना जतायी जा रही है.

खाली पड़े कुछ मुख्य पद

आइपीएस 19

बिपुसे 250

पुलिस निरीक्षक 221

पुलिस अवर निरीक्षक 4897

परिचारी 259

सहायक अवर निरीक्षक 4691

हवलदार 6110

सिपाही 8302

चालक सिपाही 3377

प्रारक्ष पुलिस निरीक्षक 84

Next Article

Exit mobile version