अभिभावक का विरोध, तो स्कूल छोड़ने का आदेश

पटना : गणतंत्र दिवस के नाम पर स्कूल के छात्राें से पैसे लिये गये. इसके विरोध में कुछ अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ आवाज उठायी, तो स्कूल प्रशासन ने छात्रों को स्कूल छोड़ने का आदेश दे दिया है. ऐसे में अभिभावक परेशान है कि बच्चे ने फरवरी की फाइनल परीक्षा नहीं दी, तो उसका कैरियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 7:25 AM
पटना : गणतंत्र दिवस के नाम पर स्कूल के छात्राें से पैसे लिये गये. इसके विरोध में कुछ अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ आवाज उठायी, तो स्कूल प्रशासन ने छात्रों को स्कूल छोड़ने का आदेश दे दिया है. ऐसे में अभिभावक परेशान है कि बच्चे ने फरवरी की फाइनल परीक्षा नहीं दी, तो उसका कैरियर खराब हो जायेगा. पिछले कई दिनों से गांधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच विवाद चल रहा है.
ज्ञात हो कि स्कूल प्रशासन की ओर से हर साल राष्ट्रीय पर्व के नाम पर 200 से तीन सौ रुपये की वसूली की जाती है. हर बार की तरह इस बार भी 26 जनवरी के नाम पर 200 रुपये लिये गये. कुछ अभिभावक ने इसका विरोध किया, तो उनके तीन बच्चों हर्ष राज, यूकेजी, यश राज, क्लास-टू और अक्षत यूकेजी को स्कूल से निकालने का आदेश स्कूल प्रशासन ने दिया है.
मोबाइल पर भेजा मैसेज, ले जायें अपने बच्चे का टीसी : अभिभावक संजीव पाठक ने बताया कि स्कूल नेशनल फेस्टिवल के नाम पर हर साल 200 रुपये लेता है. इस बार भी लिया. लेकिन, 26 जनवर को केवल दस रुपये का बिस्कुट ही दिया. इसका जब हमने स्कूल प्रशासन के पास विरोध किया, तो प्रिंसिपल रूबिना हंसदा ने हमें बेइज्जत करके स्कूल से निकाल दिया.
इसके बाद 26 जनवरी को ही मैने गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस पर स्कूल प्रशासन ने 28 जनवरी को स्कूल के तीन बच्चों को स्कूल छोड़ने का आदेश दिया. स्कूल ने मोबाइल पर मैसेज भेजा है कि बच्चों का टीसी तैयार है, इसे लेकर जायें.
शनिवार को कमरे में बच्चों को बंद किया : स्कूल से अभिभावकों ने टीसी रिसीव नहीं किया और शनिवार को बच्चों को दोबारा स्कूल भेजा. इस पर स्कूल प्रशासन ने तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया. अभिभावक कृष्ण पटेल और संजीव पाठक ने बताया कि शनिवार को जब बच्चे को स्कूल से लेने गये, तो हमें इसकी जानकारी बच्चों ने दी. इसके बाद बच्चे काफी डर गये हैं. स्कूल बार-बार टीसी लेने का दबाव डाल रहा है. उन्हाेंने बताया कि सोमवार को फिर हम बच्चों को स्कूल भेजेंगे.
स्कूल प्रशासन ने अभिभावक संजीव कुमार व वंदना कुमारी को जो मैसेज भेजा है. उसमें बच्चे को निकालने की वजह स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्यों के बाद नियमित अंतराल पर बदसलूकी व फीस भुगतान नहीं होना बताया गया है. इससे पहले 27 जनवरी को स्कूल प्रशासन ने बोर्ड पर एक नोटिस भी लगाया था. जिसमें लिखा गया था कि कुछ अभिभावक स्कूल परिसर में आकर माहौल बिगाड़ने व शिक्षकों को धमकाने का काम करते हैं, जो काफी गंभीर व निंदनीय है.

Next Article

Exit mobile version