30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शुक्रवार को ऑटोचालकों की हड़ताल, नहीं चलेंगे ऑटो

कागजात शुल्क में भारी वृद्धि और फिटनेस पर 50 रुपये प्रतिदिन जुर्माना वसूलने की नीति के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन पटना : सरकार की ओर से गाड़ी की कागजात शुल्क में भारी वृद्धि और फिटनेस पर 50 रुपये प्रतिदिन जुर्माना वसूलने की नीति के खिलाफ तीन फरवरी को ऑटोचालक सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. इस दिन जिले […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

कागजात शुल्क में भारी वृद्धि और फिटनेस पर 50 रुपये प्रतिदिन जुर्माना वसूलने की नीति के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
पटना : सरकार की ओर से गाड़ी की कागजात शुल्क में भारी वृद्धि और फिटनेस पर 50 रुपये प्रतिदिन जुर्माना वसूलने की नीति के खिलाफ तीन फरवरी को ऑटोचालक सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे.
इस दिन जिले में ऑटो का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. इसका फैसला रविवार को टाटा पार्क में आयोजित ऑटोचालकों की बैठक में लिया गया. हड़ताल में जिले के 10 ऑटोचालक संघों के सदस्य शामिल होंगे. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन की ओर से संघ के सदस्य बढ़े शुल्क पर अपनी आपत्ति जतायेंगे. वर्क्स फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने बताया कि अगले शुक्रवार को सांकेतिक हड़ताल होगी. अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो सभी संगठन संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.
उन्होंने केंद्र सरकार के शुल्क वृद्धि के फैसले में राज्य को भी साझेदार बताया और इसे जनविरोधी करार दिया. फैसले पर विरोध जताने के लिए पटना जंकशन पर सोमवार को विरोध दिवस मनाया जायेगा. दोपहर एक से चार बजे तक ऑटोचालक आम लोगों को इस फैसले के प्रति जागरूक करेंगे.
समर्थन : ऑटो-रिक्शा चालक संघ, पटना जिला ऑटो-रिक्शा चालक संघ, ऑटो मेंस यूनियन (बिहार), महानगर ऑटोचालक संघ (बिहार), बिहार राज्य ऑटो-रिक्शा (टेंपू) चालक संघ, प्रगतिशील ऑटो-रिक्शा चालक संघ, पटना जिला महिला-पुरुष ऑटोचालक संघ, ऑटोचालक संघ (पटना जिला), बिहार स्टेट ऑटोचालक संघ और ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels