फरवरी में विप की चार सीटों पर चुनावी प्रक्रिया
पटना : विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हो जायेगी. इन चारों सदस्यों का कार्यकाल सात मई को खत्म होगा. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. निर्वाचन विभाग ने चुनाव कराने […]
पटना : विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हो जायेगी. इन चारों सदस्यों का कार्यकाल सात मई को खत्म होगा. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है.
निर्वाचन विभाग ने चुनाव कराने के लिए वोटर लिस्ट तैयार करने सहित अन्य आवश्यक तैयारी कर लिया है. विप के जिन चार सीटों पर चुनाव होगा, उसमें गया की स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की एक-एक सीट व सारण की स्नातक व पूर्णिया की कोसी शिक्षक निर्वाचन की सीट शामिल है. अधिकारी ने कहा कि सभी चार सीटों पर चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम अंतिम चरण में है.
विधान परिषद के सभापति की सीट पर भी होगा चुनाव : गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विप के सभापति अवधेश नारायण सिंह सदस्य हैं.
इनका भी कार्यकाल सात मई को खत्म हो जायेगा. इस चुनाव में जिन सदस्यों को चुनाव मैदान में उतरना होगा उसमें कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर चुनाव होगा. सारण स्नातक सीट से महाचंद्र प्रसाद सिंह पिछली बार चुने गये थे. उनके इस्तीफे के बाद से यह सीट खाली है.
भाजपा जल्द करेगी प्रत्याशी की घोषणा
विधान परिषद की चार सीटों के लिए अप्रैल में चुनाव होना है. इसमें स्नातकव शिक्षक निर्वाचन की दो-दो सीटों पर चुनाव होना है. शिक्षक के लिए गया व पूर्णिया तथा स्नातक के लिए गया व सारण सीट पर चुनाव होना है.
गया स्नातक सीट का प्रतिनिधित्व विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह कर रहे हैं. भाजपा से इनको टिकट मिलना तय माना जा रहा है. अन्य सीटों पर पार्टी का क्या स्टैंड होगा अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है. पूर्णिया शिक्षक निर्वाचन सीट पर जदयू के संजीव कुमार सिंह का कब्जा है.
वे जब यहां से निर्वाचित हुए थो तो उस समय भाजपा जदयू साथ थी. सारण की स्नातक सीट महाचंद्र सिंह के हटने के कारण रिक्त है. श्री सिंह हम के साथ हैं. संभावना जतायी जा रही है कि एनडीए से वही उम्मीदवार होंगे. पूर्णिया व गया शिक्षक सीट को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बताया कि पार्टी विधान परिषद चुनाव को लेकर जल्द निर्णय लेगी.