पटना : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की प्रथम इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक की बात कोरी अफवाह साबित हुई. पहले चरण में रविवार को 744 केंद्रों पर हुई परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख परीक्षार्थी शामिल हुए.
आयोग के चेयरमैन सुधीर कुमार ने पहले चरण की परीक्षा समाप्त होने के बाद दावा किया कि सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा ली गयी. आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने कहा िक आयोग को किसी भी केंद्र से प्रश्नपत्र लीक होने की रिपोर्ट नहीं आयी है.उन्होंने दावा किया कि परीक्षा का आयोजन सफल रहा है और प्रश्नपत्र लीक होने की बात अफवाह साबित हुई है. यह पूछे जाने पर प्रश्नपत्र लीक की दिन भर चर्चा होती रही, सचिव ने कहा कि यह हवा-हवाई है. आयोग ने सभी परीक्षा केंद्रों से रिपोर्ट मंगायी है, कहीं से भी ऐसी बात नहीं है.
वहीं, परीक्षा में कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी पकड़े गये. इनमें एक बेतिया और एक सुपौल से पकड़ा गया. इनके पास से पुरजा बरामद हुआ.