21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच को नरौली व लावाचक में सीएम की निश्चय यात्रा

पटना : निश्चय यात्रा के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पालीगंज व धनरूआ में निश्चय यात्रा करेंगे. पालीगंज के नरौली और धनरूआ के लावाचक में वह लोगों को संबोधित करेंगे. फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन, जिला प्रशासन की ओर से यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 5 फरवरी […]

पटना : निश्चय यात्रा के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पालीगंज व धनरूआ में निश्चय यात्रा करेंगे. पालीगंज के नरौली और धनरूआ के लावाचक में वह लोगों को संबोधित करेंगे. फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन, जिला प्रशासन की ओर से यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 5 फरवरी को निश्चय यात्रा तय किया गया है. जिलाधिकारी ने रविवार को पालीगंज कौ दौरा भी किया था.
बराज के उद्घाटन को लेकर तैयारियां चरम पर : मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड के दरधा नदी पर लवाइच रामपुर के पास नवनिर्मित बराज के उद्घाटन को लेकर तैयारियां चरम पर है. इसे लेकर जल संसाधन विभाग समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों का आना-जाना लगा हुआ है. गौरतलब है कि लंबे अरसे से की जा रही थी और इस मांग के आलोक में 30 करोड़ की लागत से जनवरी, 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था. अब इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे.
पालीगंज : मुख्यमंत्री की पालीगंज के सिगोडी पंचायत में संभावित आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही वरीय पदाधिकारी भी पंचायत में जाकर हो रही तैयारी का जायजा ले रहे हैं.
रविवार को जहां डीएम व एसएसपी ने जायजा लिया़ वहीं, सोमवार को डीआरडीए के डायरेक्टर के अलावा पटना के डीडीसी व डीपीआरओं ने पंचायत में चल रही योजनाओ का निरीक्षण किया. एसडीओ बिनोद प्रसाद सिह ने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, हर घर बिजली, हर गली सड़क-नाली समेत चल रहे अन्य विकास योजनाओ की लगातार समीक्षा हो रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के लिए फाइनल टच दिया जा रहा है. उनके आगमन को लेकर सिगोडी पंचायत भवन के पास हेलीपैड का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही संबोधन के लिए मंच बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें