profilePicture

पाटलिपुत्र-पुणे सहित दो ट्रेनों में थर्ड एसी कोच

पटना : ट्रेन संख्या 12149/12150 पुणे-पाटलिपुत्र-पुणे एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 11045/11046 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल-धनबाद-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल दीक्षा-भूमि एक्सप्रेस में एसी तृतीय श्रेणी के एक-एक कोच स्थायी रूप से बढ़ा दिये गये हैं. 29 जनवरी को पुणे से खुली पुणे-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एसी कोच बढ़ा दिया गया है और मंगलवार को पाटलिपुत्र जंकशन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 7:03 AM
पटना : ट्रेन संख्या 12149/12150 पुणे-पाटलिपुत्र-पुणे एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 11045/11046 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल-धनबाद-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल दीक्षा-भूमि एक्सप्रेस में एसी तृतीय श्रेणी के एक-एक कोच स्थायी रूप से बढ़ा दिये गये हैं.
29 जनवरी को पुणे से खुली पुणे-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एसी कोच बढ़ा दिया गया है और मंगलवार को पाटलिपुत्र जंकशन से खुलनेवाली पाटलिपुत्र–पुणे एक्सप्रेस को बढ़े हुए कोच के साथ रवाना किया जायेगा. अब ट्रेन 22 से बढ़ कर 23 कोचों की हो गयी है. वहीं, ट्रेन संख्या दो फरवरी को छत्रपति साहु महाराज टर्मिनल से खुलनेवाली दीक्षा-भूमि एक्सप्रेस में एक एसी कोच बढ़ाया गया है और छह फरवरी को धनबाद स्टेशन से खुलनेवाली दीक्षा-भूमि एक्सप्रेस में एक एसी कोच जोड़ा जायेगा. इस ट्रेन में कोच की संख्या 18 से बढ़ कर 19 हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version