शुक्रवार को सिटी बसें भी रह सकती हैं बंद
पटना : सरकार की ओर से गाड़ी के कागजात शुल्क में भारी वृद्धि और फिटनेस पर 50 रुपये प्रतिदिन जुर्माना वसूलने की नीति के खिलाफ तीन फरवरी की हड़ताल में सिटी बस चालक भी शामिल हो सकते हैं. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन समर्थन जुटाने के लिए सिटी बसों के संगठनों से बात कर […]
पटना : सरकार की ओर से गाड़ी के कागजात शुल्क में भारी वृद्धि और फिटनेस पर 50 रुपये प्रतिदिन जुर्माना वसूलने की नीति के खिलाफ तीन फरवरी की हड़ताल में सिटी बस चालक भी शामिल हो सकते हैं. ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन समर्थन जुटाने के लिए सिटी बसों के संगठनों से बात कर रहा है. मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.
फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि समर्थन मिलने के बाद हड़ताल में सिटी बस चालक भी शामिल हो जायेंगे. जिसके बाद जिले में परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा. इ-रिक्शा चालकों से समर्थन पाने की कोशिशें चल रही है. 3 को होनेवाली हड़ताल सांकेतिक होगी. अगर सरकार शुल्क वृद्धि को वापस नहीं लेती है, तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.