आज भी छाये रहेंगे बदरा, चलेगी हवा

पांच डिग्री तक गिरा शहर का तापमान पटना : मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को दिन भर आसमान में कमोबेश बादल छाये रहे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं सूबे में प्रवेश कर रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट आयी है. आर्द्रता 91 फीसदी तक रही. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 7:04 AM
पांच डिग्री तक गिरा शहर का तापमान
पटना : मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को दिन भर आसमान में कमोबेश बादल छाये रहे. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं सूबे में प्रवेश कर रही हैं, जिससे तापमान में गिरावट आयी है. आर्द्रता 91 फीसदी तक रही. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगलवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. धूप कम समय के लिए निकलेगा.
वैज्ञानिकों ने बताया आर्द्रता अधिक होने के कारण लोगों को रात और देर शाम कनकनी महसूस होगी. हालांकि, हवा की रफ्तार 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे ही है. अधिक आर्द्रता के कारण ठंड का एहसास हो रहा है.
शुक्रवार तक ऐसा ही रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. गुरुवार को मौसम थोड़ा साफ रह सकता है. शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ का नया पैच फिर से राज्य के अंदर प्रवेश करेगा. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण भी तापमान में गिरावट देखी जा रही है.
शहर के अधिकतम तापमान में सामान्य से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है. सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री दर्ज किया गया.
सबौर सूबे में सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा. गया में न्यूनतम तापमान 9.9 और अधिकतम 23.5 डिग्री रहा. भागलपुर में न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम 25.4 डिग्री रहा. पूर्णिया का तापमान न्यूनतम 11 और अधिकतम 25.4 डिग्री तक रहा.

Next Article

Exit mobile version