पीएमजीएसवाइ में दो माह में 1500 किलोमीटर सड़क बनाने की चुनौती

पटना : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बिहार धीमी रफ्तार से चल रहा है. जहां दूसरे राज्यों में दूसरे फेज का निर्माण शुरू हो गया है. वहीं, बिहार में चालू वित्त वर्ष 2016-17 के निर्धारित लक्ष्य साढ़े छह हजार किलोमीटर सड़क निर्माण में अभी भी पंद्रह सौ किलाेमीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 7:07 AM
पटना : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बिहार धीमी रफ्तार से चल रहा है. जहां दूसरे राज्यों में दूसरे फेज का निर्माण शुरू हो गया है. वहीं, बिहार में चालू वित्त वर्ष 2016-17 के निर्धारित लक्ष्य साढ़े छह हजार किलोमीटर सड़क निर्माण में अभी भी पंद्रह सौ किलाेमीटर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. चालू वित्त वर्ष के दो माह बाकी हैं, इन अगले दो महीने में 1500 किलोमीटर बनाने की चुनौती ग्रामीण कार्य विभाग के सामने है.
2016- 17 में केंद्र पीएमजीएसवाइ में बिहार को तीन हजार करोड़ दे रहा है. अबतक राज्य को 1900 करोड़ मिल चुका है. शेष राशि जल्द ही विभाग को मिलने वाली है. चालू वित्तीय वर्ष में 6540 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य है जिसमें पंद्रह सौ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. पीएमजीएसवाइ में पहले सारा पैसा केंद्र देता था लेकिन अब नये फॉर्मूले में केंद्र 60 फीसदी राशि देता है. 40 फीसदी राशि राज्य को लगाना होता है.
बिहार इस निर्णय का विरोध कर रहा है. बिहार का कहना है कि पीएमजीएसवाइ में राज्य में अभी फेज वन का ही काम चल रहा है. इसलिए नया फॉर्मूला बिहार के साथ लागू नहीं हो. राज्य में पीएमजीएसवाइ में 58000 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है जिसमें से 42000 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है. ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण तेजी से चल रहा है . मैं खुद इसकी निगरानी कर रहा हूं. विभाग ने जो लक्ष्य तय किया है वह हर हाल में पूरा होगा.
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार सड़क निर्माण में तेजी लाने का निर्देश संवेदकों , कार्यपालक व अधीक्षण अभियंताओं को दी गयी है. रोजाना प्रगति की जानकारी ली जा रही है. पिछले साल आयी बाढ़ की वजह से निर्माण कार्य में बाधा आयी थी. पीएमजीएसवाइ में राशि की कमी नहीं है. ग्रामीण कार्य विभाग ने पांच साल का रोडमैप तैयार किया है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर वित्तीय वर्ष 2020 तक में 23033 करोड़ खर्च होगा. ग्रामीण कार्य विभाग विभाग के यह भी तय किया है कि किस साल कितनाी राशि खर्च होगी. सड़क निर्माण में होनेवाले कुल खर्च 23033 करोड़ में 13820 करोड़ भारत सरकार से मिलना है तथा 9213 करोड़ राज्य सरकार को लगाना है. बिहार सरकार 1700 किलोमीट सड़क निर्माण के लिए जल्द ही प्रस्ताव भेजेगा. बिहार में अभी फेज वन का ही काम चल रहा है कि जबकि कई राज्य में फेज दो का काम चल रहा है.
मंत्री ने कहा
शैलेश कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग
पिछले पांच साल में पीएमजीएसवाइ में केंद्र से मिली राशि
वित्तीय वर्ष राशि ( करोड़ में)
2012-13 896.86
2013-14 642 .00
2014-15 1460. 00
2015-16 2781 .00 करोड़
2016-17 1900 .00 (अबतक)
अन्य राज्यों में सड़क निर्माण की स्थिति ( किलोमीटर में)
राज्य लक्ष्य पूरा हुआ
झारखंड 3000 2400
मध्य प्रदेश 6200 3624
यूपी 3900 2815
पश्चिम बंगाल 4100 1388

Next Article

Exit mobile version