रामाश्रय बाबू की जीवनी से सीख लें युवा नेता : जगन्नाथ मिश्र

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह की जीवनी से युवा नेताओं को सीख लेनी चाहिए. डिजिटल दुनिया में ऐसे नेताओं की जीवनी के बारे में उल्लेख होना चाहिए. दिव्य भारत ट्रस्ट व श्रीकृष्ण सिंह सामाजिक एकता मंच के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 7:22 AM
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह की जीवनी से युवा नेताओं को सीख लेनी चाहिए. डिजिटल दुनिया में ऐसे नेताओं की जीवनी के बारे में उल्लेख होना चाहिए. दिव्य भारत ट्रस्ट व श्रीकृष्ण सिंह सामाजिक एकता मंच के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह की जयंती समारोह में डॉ जगन्नाथ मिश्र बोल रहे थे.
मौके पर विधान सभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि वे सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चले. समारोह की अध्यक्षता दिव्य भारत ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ बलवीर सिंह ने की. समारोह में न्यायाधीश समरेंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा व प्रेमचंद मिश्रा सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे. मंच संचालन डॉ श्रीकृष्ण सिंह सामाजिक एकता मंच के संयोजक विमल कुमार शर्मा ने किया.

Next Article

Exit mobile version