18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के वित्त मंत्री को अरुण जेटली से हैं उम्मीदें

पटना : बुधवार को आने वाले केंद्रीय बजट को लेकर बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने काफी उम्मीदें जतायी हैं. एक निजी चैनल से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार को इस आम बजट से काफी उम्मीदें हैं. सिद्दीकी बातचीत में कहा कि बिहार के साथ किया गया वादा अरुण जेटली […]

पटना : बुधवार को आने वाले केंद्रीय बजट को लेकर बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने काफी उम्मीदें जतायी हैं. एक निजी चैनल से बातचीत में वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार को इस आम बजट से काफी उम्मीदें हैं. सिद्दीकी बातचीत में कहा कि बिहार के साथ किया गया वादा अरुण जेटली जरूर निभायेंगे और बिहार की जरूरत को ध्यान में रखकर इस बजट को पेश करेंगे. सिद्दीकी ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने चार जनवरी को देश के सभी वित्त मंत्रियों के साथ बैठक की थी. उसमें सभी से राय ली गयी थी और उनके राज्यों की समस्या पूछी गयी थी.

अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि बिहार को लेकर 125 करोड़ वाले विशेष पैकेज के राशि की मांग बिहार की ओर से उठाई गयी है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. साथ ही अब्दुल बारी सिद्दीकी ने यह भी कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री से बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अपेक्षा है. सिद्दीकी ने सेंट्रल फंडिंग पैटर्न के बदलाव से राज्यों को होने वाले नुकसान की बात करते हुए कहा कि इसमें सुधार की गुंजाइश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें