दिल्ली-पटना गरीब रथ को उड़ाने की धमकी, राजधानी एक्सप्रेस सहित 8 स्टेशनों को खतरा
पटना : गरीब रथ एक्सप्रेस को उड़ाने व चार स्टेशनों पर उपद्रव फैलाने जाने की खुफिया रिपोर्ट के बाद रेल एसपी ने भागलपुर-दिल्ली व दिल्ली-जयनगर गरीब रथ व स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है. जीआरपी और आरपीएफ जवानों की स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है, जो गरीब रथ के परिचालन के साथ-साथ स्टेशनों […]
पटना : गरीब रथ एक्सप्रेस को उड़ाने व चार स्टेशनों पर उपद्रव फैलाने जाने की खुफिया रिपोर्ट के बाद रेल एसपी ने भागलपुर-दिल्ली व दिल्ली-जयनगर गरीब रथ व स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है. जीआरपी और आरपीएफ जवानों की स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है, जो गरीब रथ के परिचालन के साथ-साथ स्टेशनों पर नजर रखेगी. इसमें पटना जंकशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना साहिब व दानापुर स्टेशन शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि गरीब रथ के आगे-आगे पायलट इंजन चलाया जायेगा. वहीं इन स्टेशनों पर सिविल ड्रेस में भी जवानों को तैनात किया गया है.
मंगलवार को दिल्ली व भागलपुर से है गरीब रथ : मंगलवार को आनंद विहार से जयनगर के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस है, जो बुधवार को पटना जंकशन होते हुए जयनगर जायेगी. वहीं, भागलपुर से पटना होते हुए दिल्ली जानेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस है. हालांकि, भागलपुर से दिल्ली जानेवाली गरीब रथ एक्सप्रेस दस घंटे विलंब से खुलेगी. इससे इन दोनों ट्रेनों के परिचालन पर आरपीएफ व जीआरपी जवानों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
पटना. 15 दिनों के बाद सोमवार को दिल्ली से खुली राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की रफ्तार फिर बिगड़ गयी. दोनों एक्सप्रेस ट्रेनें मंगलवार को अपने निर्धारित समय से साढ़े नौ घंटे के विलंब से पटना जंकशन पहुंची. विलंब परिचालन की वजह से दोनों ट्रेनों के यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से कानपुर स्टेशन सुबह साढ़े चार बजे पहुंची और स्टेशन से निकलने के बाद ही पैंट्रीकर में खाने पीने की चीजें खत्म हो गयी. इस स्थिति में संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी. विलंब से जंकशन पहुंचने की वजह से टर्मिनल से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति व राजधानी एक्सप्रेस को रिशेड्यूल कर रवाना किया गया.
यात्रियों को ट्रेन में नहीं मिला खाना : संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली से ही दो घंटे विलंब से खुली और कानुपर आते-आते छह घंटे विलंब हो गयी. कानपुर के बाद ही पैंट्रीकार में खाने-पीने के समान लगभग खत्म हो गये थे. ट्रेन के एच-वन कोच से सफर कर रहे यात्री सुनील शरण सिन्हा ने रेलमंत्री को ट्विट की शिकायत की.