फरवरी में होगी पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
पटना : फरवरी महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में बड़े स्तर पर पुलिस मुख्यालय में फेर-बदल होने के आसार हैं. मुख्यालय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा है. निश्चय यात्रा समाप्त होने के बाद मुख्यालय स्तर […]
पटना : फरवरी महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में बड़े स्तर पर पुलिस मुख्यालय में फेर-बदल होने के आसार हैं. मुख्यालय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा के समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा है. निश्चय यात्रा समाप्त होने के बाद मुख्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक पुलिस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
जनवरी के पहले सप्ताह में 15 आइपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति देने से संबंधित अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर रखी है. प्रोन्नति पाने वाले इन अधिकारियों में एसपी से लेकर एडीजी रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं. प्रोन्नति होने के बाद से ये सभी अधिकारी अपने पुराने स्थान पर ही बने हुए हैं. इन अधिकारियों को इनके नये ओहदे के अनुसार नये-नये स्थानों पर तैनात किया जाना है. इन सभी कारणों से पुलिस महकमा में बड़े स्तर पर ट्रांसफर-पोस्टिंग शुरू होने वाली है. हालांकि डीएसपी से नीचे रैंक के पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग जिला और मुख्यालय स्तर पर चल रही है.
नवप्रोन्नत अधिकारियों को नयी जिम्मेवारी का इंतजार
हाल में पुलिस महकमा में सीनियर स्तर के 15 आइपीएस को प्रोन्नति दी गयी है. इन्हें नयी जिम्मेवारी मिलने का बेसब्री से इंतजार है. तबादले की सिलसिले में मुख्यालय स्तर पर दो बड़े फेरबदल होने की चर्चा बेहद तेज है. एक, एडीजी (मुख्यालय) से डीजी रैंक में प्रोन्नति प्राप्त करने वाले सुनील कुमार (1987 बैच) के पद को अपग्रेड करते हुए डीजी (मुख्यालय) के पद पर तैनात करने और दूसरी, आइजी से एडीजी रैंक में नवप्रोन्नत हुए एके अंबेदकर (1992 बैच) को एडीजी (विधि-व्यवस्था) बनाने की चर्चा है. इसके अलावा प्रोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों को भी उनके नये रैंक के अनुसार पद दिये जायेंगे. 1999 बैच के तीन अधिकारियों उपेंद्र कुमार सिन्हा, सतीश कुमार और गोपाल प्रसाद को आइजी रैंक में प्रोन्नति दी गयी. इसके अलावा 2003
बैच के तीन अधिकारियों विकास वैभव, राजेश कुमार और अनिल कुमार सिंह को डीआइजी रैंक में प्रोन्नति मिली है.सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा के दौरान जिला स्तर पर कई एसपी, डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों के बारे में खराब फीडबैक प्राप्त हुआ है. कुछ जिलों में तो कई अधिकारियों के बारे में बेहद ही खराब फीडबैक प्राप्त हुआ है. इसके आधार पर उनका जाना तकरीबन तय माना जा रहा है. फरवरी में होने वाली ट्रांसफर-पोस्टिंग में इन अधिकारियों के नाम भी शामिल होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है. इसमें पटना के आसपास के दो-तीन जिले के एसपी भी शामिल हो सकते हैं.