इस बार बिहार में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे 253 थर्ड जेंडर
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इस बार ट्रांसजेंडर भी परीक्षार्थी होंगे. जानकारी के मुताबिक पहली बार बिहार बोर्ड ने ट्रांसजेंडर के लिए हर चीज में अलग से सुविधा प्रदान करेगी. बोर्ड के मुताबिक इन लोगों के एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा परिणाम तक में […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में इस बार ट्रांसजेंडर भी परीक्षार्थी होंगे. जानकारी के मुताबिक पहली बार बिहार बोर्ड ने ट्रांसजेंडर के लिए हर चीज में अलग से सुविधा प्रदान करेगी. बोर्ड के मुताबिक इन लोगों के एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा परिणाम तक में इनकी पहचान को उजागर किया जायेगा. इतना ही नहीं उत्तरपुस्तिका में एक कॉलम भी रखा गया है. बोर्ड के मुताबिक ट्रांसजेंडर परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को बताया कि बिहार बोर्ड की ओर से पहली बार आवेदन भरवाया गया है. इसमें थर्ड जेंडर का एक अलग से कॉलम है. इससे पता चला है कि इस बार परीक्षा में 253 ट्रांसजेंडर शामिल होंगे. इनके मार्कशीट पर इनकी श्रेणी अंकित रहेगी.
बोर्ड की ओर से कहा गया है कि बिहार में होनेवाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में थर्ड जेंडर वाले भी शामिल होंगे. बोर्ड में आये आवेदनों के मुताबिक मैट्रिक में 8 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थियों और इंटर में 245 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बोर्ड को मिले आंकड़े के मुताबिक बिहार के जमुई,मधुबनी, पटना बांका, वैशाली और औरंगाबाद से ट्रांसजेंडरों ने परीक्षा का फार्म भरा है. गौरतलब हो कि बिहार में होने वाले मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में तीस लाख अधिक परीक्षार्थी शामिल है.