परसा में जमीन दलाल की गोली मार कर हत्या
खबर लिखे जाने दर्ज नहीं हुई थी एफआइआर धर्मेंद्र पांच-छह लोगों को जमीन दिखाने के लिए ले गया था फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के धमौल गांव में बुधवार की देर शाम जमीन की दलाली करने वाले युवक की अपराधियों ने सिर में गोली मार हत्या कर दी़ वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी […]
खबर लिखे जाने दर्ज नहीं हुई थी एफआइआर
धर्मेंद्र पांच-छह लोगों को जमीन दिखाने के लिए ले गया था
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के धमौल गांव में बुधवार की देर शाम जमीन की दलाली करने वाले युवक की अपराधियों ने सिर में गोली मार हत्या कर दी़ वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये
ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परसा बाजार थाने की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया ़ थानेदार नंदजी प्रसाद ने बताया कि अब तक परिजनों ने कोई एफआइआर नहीं दर्ज करायी है
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी़ थानेदार के मुताबिक धमौल निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद का चालीस वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राय जमीन ब्रोकरी का धंधा करता था़ पूछताछ में पता चला है कि बुधवार की देर शाम धर्मेंद्र को धमौल के बधार की और पांच -छह लोगों के साथ जाते देखा गया था़ धर्मेंद्र उन लोगों को बधार में जमीन दिखाने ले जा रहा था, जहां कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बधार से गोली चलने की आवाज सुनी़ जब लोग दौड़ कर बधार में पहुंचे, तो देखा की धर्मेंद्र के सिर में गोली मार हत्या कर दी गयी है़ इधर, धर्मेंद्र की हत्या की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया़
परिजन घटनास्थल पर दौड़े-दौड़े पहुंचे़
धर्मेंद्र की हत्या किस कारण से की गयी है , इसका पता नहीं चल पाया है़ आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं उसकी हत्या जमीन के कारोबार को तो लेकर नहीं की गयी है़ थानेदार नंदजी प्रसाद ने बताया कि पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुटी है़ शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.