Advertisement
अच्छी पहल : व्हाट्सएप ग्रुप में पदाधिकारियों को भेजनी होगी बच्चों के संग सेल्फी
पटना : जिले के सरकारी स्कूलों में पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहां वे गुरुजी बन कर पाठशाला लगा रहे हैं. कोई लोकतंत्र की संरचना पढ़ा रहे हैं, तो कोई जीवन में सफल होने के गुर बता रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा इस गणतंत्र दिवस पर शुरू की गयी इस योजना […]
पटना : जिले के सरकारी स्कूलों में पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. वहां वे गुरुजी बन कर पाठशाला लगा रहे हैं. कोई लोकतंत्र की संरचना पढ़ा रहे हैं, तो कोई जीवन में सफल होने के गुर बता रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा इस गणतंत्र दिवस पर शुरू की गयी इस योजना के तहत 200 अधिकारियों व पदाधिकारियों को जोड़ा गया है. अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन कम-से-कम एक घंटा सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं.
पदाधिकारी स्कूल पहुंच रहे हैं या नहीं और वे क्या पढ़ा रहे हैं, प्रशासनिक स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है. इसके लिए डीएम एसके अग्रवाल ने व्हाट्सएप ग्रुप ‘ पाठशाला में पदाधिकारी ’ बनाया है. जिसमें सभी पदाधिकारियों को बच्चों के साथ सेल्फी व फोटोग्राफ अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं. फिलहाल व्हाट्सएप ग्रुप में 112 पदाधिकारियों को जोड़ा जा चुका है.िलहाल पदाधिकारी अपने सुविधा अनुसार स्कूलों का चयन कर रहे हैं. जिला प्रशासन 200 अधिकारी व पदाधिकारियों के लिए रोस्टर तैयार कर रहा है. रोस्टर में स्कूलों के साथ-साथ दिन तय किये जायेंगे. पदाधिकारियों का काम सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं है. उन्हें स्कूल के डेवलपमेंट से जुड़े मुद्दों को भी चिह्नित करना होगा. बच्चों से बातचीत कर समस्याएं जाननी होगी.
फीडबैक दर्ज करने के लिए सभी स्कूलों में विशेष रजिस्टर का प्रावधान किया गया है.दनियावां ब्लॉक के बीडीओ बांकीपुर मछरियावां मध्य विद्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की अहमियत के साथ-साथ सब्जेक्ट नॉलेज भी दिया. बच्चों से उनकी समस्याएं भी जानी.दुल्हिन बाजार बीडीओ लाल बरशारा मध्य विद्यालय पहुंची. उन्होंने बच्चों को सरकार की संरचना और संविधान की उद्देशिका के बारे में बताया. देश की सरकार की कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी.
नौबतपुर की बीडीओ मध्य विद्यालय शहर रामपुर पहुंची. जहां उन्होंने बच्चों को कुछ सलाह दिये. सिविक सेंस के बारे में बताया. एक जिम्मेदार नागरिक के जिम्मेदारियों के बारे में बताया. फिलहाल पदाधिकारी सुविधा अनुसार स्कूलों का चयन कर रहे हैं. जल्द ही रोस्टर तैयार कर लिया जायेगा. साथ ही सभी पदाधिकारियों को जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप ‘पाठशाला में पदाधिकारी’ में बच्चों के साथ सेल्फी भेजना होगा.
एसके अग्रवाल, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement