हंसयुक्ते विमानास्थे ब्राह्मिणीरूप धारिणी, कौशांभक्षरिके देवी…

पटना : हंसयुक्ते विमानास्थे ब्राह्मिणीरूप धारिणी, कौशांभक्षरिके देवी नारायणी नमोस्तुते. मां शारदे का यह मंत्र मंदिरों और घरों में बुधवार को शंखों की ध्वनि के बीच गूंजी. विद्यार्थियों के साथ महिलाओं, बच्चाें और बुजुर्गों ने मां शारदे की पूजा-अर्चना करते हुए बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद मांगा. पटना के सभी बड़े मंदिरों के अलावे जगह- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 7:57 AM
पटना : हंसयुक्ते विमानास्थे ब्राह्मिणीरूप धारिणी, कौशांभक्षरिके देवी नारायणी नमोस्तुते. मां शारदे का यह मंत्र मंदिरों और घरों में बुधवार को शंखों की ध्वनि के बीच गूंजी. विद्यार्थियों के साथ महिलाओं, बच्चाें और बुजुर्गों ने मां शारदे की पूजा-अर्चना करते हुए बुद्धि और विवेक का आशीर्वाद मांगा. पटना के सभी बड़े मंदिरों के अलावे जगह- जगह पर पूजा पंडाल बना कर मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. मंदिरों में ब्राह्मणों ने छोटे बच्चों को कलम की पूजा करायी. साथ ही यजमानों के ज्ञान लाभ की कामना की. वहीं घराें में विद्यार्थियों ने कॉपी और कलम मां सरस्वती को समर्पित किया और उनसे बुद्धि और विवेक का आशीष मांगा. महावीर मंदिर, स्टेशन और बेली रोड के साथ दरभंगा हाउस व बांसघाट काली मंदिर और खाजपुरा शिव मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने परिवार संग मत्था टेका.
पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु : इधर पूजा पंडालों में भी श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ दिखायी दी. राजा बाजार, शेखपुरा, डाकबंगला रोड, एक्जीबिशन रोड, कदमकुआं, बोरिंग कैनाल रोड, राजापुर पुल, इंद्रपुरी, महेशनगर सहित पटना के सभी मोहल्ले में पूजा समितियों ने मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित की. जिसमें अच्छी सजावट की गयी. यहां पर सुबह से ही दर्शन करनेवालों की भीड़ लगी रही. विशेष तौर पर शाम में उनकी अच्छी खासी भीड़ रही. शाम में साज-सज्जा के कारण शहर की भी खूबसूरती काफी निखर गयी.
मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी : यारपुर खगौल रोड स्थित मॉडल कॉमर्शियल इंस्टीच्यूट में ज्योति कुमार उर्फ बाबा के नेतृत्व में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर इस्टीच्यूट के निदेशक दीपक कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
पटना. मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने जय मां शारदे कह कर सिर झुका कर छात्राएं मां का आशीष ले रही थी. हर तरफ मां सरस्वती के जयकारे लग रहे थे. ऐसे में पूरा माहौल भक्तिमय हो रहा था. सारी छात्राएं पारंपरिक परिधान खासकर पीले कलर की साड़ी या सूट में मौजूद थी. पूरे उत्साह और उमंग के साथ वे एक-दूसरे को अबीर लगाते हुए बसंत पंचमी की बधाई दे रही थी. यह पूरा माहौल देखने को मिला जेडी वीमेंस कॉलेज में. वहीं मगध महिला कॉलेज की छात्राओं ने भी पूरे पंडाल का डेकोरेशन खुद किया था. एंट्रेंस में खूबसूरत-सी रंगोली थी और आसपास रूई की मदद से बर्फ की फील देने की कोशिश की गयी थी. साथ ही जानवरों से भी पंडाल को डेकोरेट किया गया था. पंडाल तक आने वाले रास्ते में स्टार्स लगाकर सजाया गया था.

Next Article

Exit mobile version