209 फाटकों पर बनेगा सब-वे
पूमरे. 2019 तक मानव रहित फाटक खत्म करने का प्लान तैयार पटना : केंद्रीय आम बजट में घोषणा की गयी है कि वर्ष 2019 तक सभी मानव रहित रेलवे फाटक बंद कर दिये जायेंगे. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल (पूमरे) का मास्टर प्लान भी तैयार है. जोन में पड़नेवाले 484 मानव रहित फाटक को चरणवार […]
पूमरे. 2019 तक मानव रहित फाटक खत्म करने का प्लान तैयार
पटना : केंद्रीय आम बजट में घोषणा की गयी है कि वर्ष 2019 तक सभी मानव रहित रेलवे फाटक बंद कर दिये जायेंगे. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल (पूमरे) का मास्टर प्लान भी तैयार है. जोन में पड़नेवाले 484 मानव रहित फाटक को चरणवार बंद करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गयी है.
इसके अनुसार निर्धारित समय पर पूमरे के सभी मानव रहित फाटक को बंद कर दिया जायेगा और इन फाटकों की जगह सब-वे का निर्माण, रोड का डाइवरजन, फाटक को समाप्त और मानव सहित फाटक बनेगा. मानव रहित फाटक पर सब-वे बनने से हादसे रुकेंगे.
33 पर चल रहा है काम
पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में मानव रहित फाटकों की संख्या 484 है. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने चालू वित्तीय वर्ष में इसमें से 116 मानव रहित फाटक को बंद करने का लक्ष्य निर्धारित किया था. इनमें से 33 फाटकों पर काम चल रहा है. इसमें तीन फाटकों पर सब-वे, 10 फाटकों को बंद और 20 फाटाकों को मानव सहित किया जा रहा है.
ओवर ब्रिज नहीं बनेगा
पूमरे क्षेत्र में स्थित मानव रहित रेलवे फाटकों में से 209 फाटकों पर सब-वे का निर्माण होगा. इसमें तीन फाटकों पर सब-वे निर्माण का कार्य चल रहा है. वर्ष 2017 व 18 में 93-93 सब-वे का निर्माण कराया जायेगा. इसके साथ ही 260 मानव रहित फाटक को मानव सहित समपार फाटक बनाया जायेगा. हालांकि, एक भी मानव रहित फाटक पर रोड ओवर ब्रिजबनाने का लक्ष्य नहीं है.
जंकशन सहित 35 स्टेशन होंगे दिव्यांग फ्रेंडली
पटना : केंद्रीय बजट में पांच सौ ए-वन व ए श्रेणी के स्टेशनों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाने का प्रावधान किया गया है, ताकि स्टेशन के प्लेटफॉर्म व ट्रेन पकड़ने में दिव्यांग यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सकें. पूर्व मध्य रेल में पांच रेल मंडल है और इन पांच रेल मंडलों में 34 रेलवे स्टेशन है, जो ए-वन व ए श्रेणी के हैं.
इन स्टेशनों पर लिफ्ट, स्केलेटर के साथ-साथ दिव्यांगों के लिए शौचालय और रैंप भी बनाये जायेंगे.पूमरे क्षेत्र के स्टेशन : पटना जंकशन के अलावे पाटलिपुत्र, राजेंद्र नगर, पटना साहिब, दानापुर, डाल्टनगंज, देहरी ऑन सोन, गोमोह, हाजीपुर, जमुई, जयनगर, खगड़िया, किऊल, कोडरमा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, मोकामा, दरभंगा, धनबाद, गया, मुगलसराय, अनुग्रह नारायण, आरा, बख्तियारपुर, बरौनी, बेतिया, बक्सर, मोतिहारी, नरकटियागंज, पारसनाथ, रक्सौल, सुगौली, सहरसा, समस्तीपुर और सिगरौली स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों पर चरणबद्ध तरीके से पूमरे प्रशासन योजना बना कर दिव्यांग फ्रेंडली स्टेशन बनाने की कवायद करेंगा