कैंसर दिवस आज : 10 में एक युवा की मौत तंबाकू खाने से
पटना : भारत में इन दिनों तेजी से तंबाकू से होने वाली कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि 10 में ऐसे एक युवा की मृत्यु तंबाकू के कारण हो रही है. यह कहना है पद्मश्री डॉ जितेंद्र सिंह का. चार फरवरी को होने वाले विश्व कैंसर दिवस के पूर्व लिखे अपने […]
पटना : भारत में इन दिनों तेजी से तंबाकू से होने वाली कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि 10 में ऐसे एक युवा की मृत्यु तंबाकू के कारण हो रही है. यह कहना है पद्मश्री डॉ जितेंद्र सिंह का.
चार फरवरी को होने वाले विश्व कैंसर दिवस के पूर्व लिखे अपने ऑर्टिकल के माध्यम से उन्होंने बताया कि कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि 2025 तक कैंसर पर प्रभावी नियंत्रण हासिल करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
2025 तक मौत में 25 प्रतिशत की कमी करने का लक्ष्य तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि 30 साल तक के उम्र में होने वाली हर मौत में दो मौत धुम्रपान व तंबाकू के कारण हो रही है. ऐसे में लोगों को जागरूक होना होगा अौर तंबाकू व धूम्रपान से त्याग करना होगा.