CM नीतीश की निश्चय यात्रा का अंतिम चरण कल से
पटना. सीएम नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का 10वां व अंतिम चरण चार से छह फरवरी तक होगा. चार फरवरी को वह वैशाली जायेंगे और उसी दिन वहां समीक्षा बैठक करेंगे. पांच-छह फरवरी को वह पटना की यात्रा करेंगे. मुख्यंत्री उस दिन 11:30 बजे से सिगोड़ी और पालीगंज में सात निश्चय की योजनाओं का निरीक्षण […]
पटना. सीएम नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का 10वां व अंतिम चरण चार से छह फरवरी तक होगा. चार फरवरी को वह वैशाली जायेंगे और उसी दिन वहां समीक्षा बैठक करेंगे. पांच-छह फरवरी को वह पटना की यात्रा करेंगे. मुख्यंत्री उस दिन 11:30 बजे से सिगोड़ी और पालीगंज में सात निश्चय की योजनाओं का निरीक्षण और एक बजे से लवाइच, धनरुआ में सिंचाई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. छह फरवरी को वह तीन बजे पटना स्थित छज्जूबाग में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र और नये निबंधन कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. 3:45 बजे जिले की समीक्षा करेंगे